News Room Post

UP में राज्य कर्मचारियों को त्योहार से पहले योगी सरकार ने दी ‘बड़ी खुशखबरी’, केंद्र की तर्ज पर उठाया ये कदम

Yogi Haappy

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम धनराशि देने का फैसला किया है। इसी तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रही है। बता दें कि योगी सरकार भी त्योहार से पहले राज्य कर्मचारियों को अग्रिम धनराशि देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य के वित्त विभाग को कर्मचारियों के लिए केंद्र जैसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोरोना काल को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम कर्मचारियों के लिए राहत भरा और किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विगत 26 दिनों में प्रदेश में कोविड पॉजिटिव के सक्रिय मामलों में 44 प्रतिशत की कमी पर संतोष जताया।

योगी ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में कई अन्य गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी। इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के संबंध में निरन्तर जागरूक किया जाए।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे एडवांस राशि को लेकर बात करें तो सरकार ने यह कदम उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत उठाया था। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी त्योहारों के सीजन में 10,000 रुपये का एडवांस ले सकेंगे।  इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फेस्टिव एडवांस का इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 तक के त्योहारों के लिए किया जा सकेगा।

Exit mobile version