News Room Post

Uttar Pradesh: यूपी में मरीजों को कैसे मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, योगी सरकार लगातार कर रही है प्रयास

yogi order

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्पर योगी सरकार यूपी के अस्पतालों में नई सुविधाओं व सेवाओं का विस्तार कर रही है। इस दिशा में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोक्राइनॉलजी यूनिट को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिससे अब राजधानी समेत उत्तर प्रदेश में गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों को पीजीआई के पीडियाट्रिक इंडोक्राइनॉलजी यूनिट में इलाज मिलेगा।

इस यूनिट के शुरू होने से बच्चों को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा वहीं अब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पीजीआई लखनऊ में इस यूनिट के संचालन से बच्चों को डायबिटीज के साथ उससे जुड़ी अन्य बीमारियों का इलाज मिल सकेगा।

अस्पताल प्रशासन की ओर से इस विभाग की जिम्मेदारी प्रो. विजय लक्ष्मी भाटिया को सौंपी गई है। पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि इस यूनिट को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है जिसके बाद यूनिट को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीस बेड वाली इस यूनिट को कुछ महीनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि पीजीआई में मेडिकल इंडोक्रानॉलजी में तीस बेड हैं। निदेशक के अनुसार बच्चों को विशेष देखरेख की जरूरत होती है और उनका इलाज बड़ों से अलग होता है। इसी कारण अस्पताल प्रशासन ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस नई यूनिट की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version