News Room Post

रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने दिया बहनों को ये खास तोहफा

Yogi Sarkar

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की बहनों को खास तोहफा दिया है। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि रक्षाबंधन के दिन राज्य परिवहन की सभी बसों में महिलाएं यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को प्रदेशभर लागू होने वाले लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को राखी और मिठाई की दुकानों को भी खोलने का फैसला लिया है।

सोमवार को रक्षाबंधन के कारण योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूपी में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहता है लेकिन इस रविवार को सरकार की ओर से लोगों की थोड़ी राहत दी गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। सरकार की ओर से कहा गया कि सीएम योगी पिछले 3 वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे से सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच (24 घंटे) निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पैट्रौलिंग के निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। घर पर ही रहकर पर्व मनाएं।

 

इससे पहले योगी सरकार ने अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें 1 से 3 अगस्त के मध्य बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय और राखी विक्रय की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की इजाजत दी गई।

Exit mobile version