News Room Post

UP: योगी सरकार में गुंडों, माफिया की आई शामत, 1500 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति अब तक हो चुकी है जब्त

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। जबसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार आई है तबसे यूपी सरकार अपराधियों, माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है। पिछले चार साल में योगी सरकार में गुंडों, माफियाओं की शामत आई है साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव भी आया है। सीएम योगी खुद गुंडों को चेतावनी दे चुके है कि अगर वह नहीं सुधरे तो उनकी खैर नहीं है। बता दें कि यूपी में साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। जबकि सपा, बसपा को करारी शिकस्त मिली थी। वहीं सीएम पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सूबे को अपराध मुक्त बनाने का वादा किया था। जिसपर वह पूरी तरह से खरे भी उतरे है।

बता दें कि साल 2022 में यूपी में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। योगी सरकार को राज्य में 4 साल से अधिक हो चुका है और प्रदेश में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है। इसी कड़ी अब तक योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने चार साल में मााफियाओं की 1500 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की है। खबरों के मुताबिक, योगी सरकार के बनने के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुल 139 अपराधी मारे गए हैं और 3196 घायल हुए हैं। इस दौरान 13 पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई, जबकि 1112 घायल हुए।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, योगी सरकार के सख्त निर्देश पर कुख्यात अपराधियों, और माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि, 20 मार्च 2017 से इस साल 20 जून तक पुलिस एनकाउंटर में 139 अपराधियों का खात्मा किया गया और इस दौरान 3196 घायल हुए। इन कार्रवाइयों के दौरान 13 पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया, जबकि 1122 घायल हुए थे।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आगे जानकारी दी कि, प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1500 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियों को जब्त किया है। जिसमें से 1322 करोड़ रुपये कीमत की अवैध संपत्ति को पिछले साल जनवरी से अब तक या तो जब्त किया गया है या फिर उसे धवस्त किया गया है।

Exit mobile version