News Room Post

दिल्ली के दंगल में उतरे योगी, कहा- केजरीवाल को शाहीन बाग जैसी घटनाओं में बिरयानी खिलाने…

Arvind Kejriwal And Yogi Adityanath

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शाहीन बाग की घटना को लेकर केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें शाहीन बाग जैसी घटनाओं में बिरयानी खिलाने का शौक है।

योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार का कार्यकाल को लेकर कहा कि, “आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है। बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है।”

उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का धरना नागरिकता कानून को लेकर नहीं है। ये धरना इस बात को लेकर है कि भारत दुनिया में एक ताकत के रूप में कैसे उभर रहा है। उनकी चिढ़ ये है कि इनके पूर्वजों ने भारत के टुकड़े कर दिए थे, लेकिन आज भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत कैसे बन रहा है। इनके पूर्वजों ने भारत की आन बान शान के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यूपी सीएम योगी ने कहा कि, “ये लोग नारे तो महिला सशक्तिकरण के लगाते थे, लेकिन इसी दिल्ली के अंदर नैना साहनी हत्याकांड भी होता था और तंदूर कांड भी होता था। 1952 में जब कांग्रेस ने छल कपट के चलते धारा 370 को देश के संविधान का हिस्सा बनाया था तो बाबा साहेब ने भी विरोध किया था। तब उन्होंने कहा था कि धारा 370 देश के अंदर विवाद का कारण बनेगी।”

दिल्ली चुनाव प्रचार में भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल योगी ने शाहीन बाग को लेकर कहा कि, “आप शाहीन बाग चाहते हो या दिल्ली की सुख समृद्धि।” उन्होंने कहा “मैं दिल्ली में यही समझाने आया हूं कि किस तरीके से मोदी सरकार ने और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मिलकर राम मंदिर का रास्ता साफ कर दिया है। नागरिकता कानून को लेकर जिस तरीके से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, वह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।”

Exit mobile version