News Room Post

UP: दिल्ली में PM मोदी समेत इन बड़े नेताओं से आज मिल सकते हैं योगी, नई सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री

PM Modi And yogi

नई दिल्ली। यूपी के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद बीजेपी दोबारा सरकार बना रही है। ये करिश्मा पार्टी ने 1985 के बाद कर दिखाया है। सरकार के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे, लेकिन उनके अलावा मंत्रिमंडल में किसे लिया जाए, इस पर आज दिल्ली में चर्चा होने की संभावना है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व यानी पीएम नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर योगी चर्चा करेंगे। नाम तय होने के बाद 21 या 25 मार्च को शपथग्रहण समारोह किया जा सकता है। खबर फिलहाल ये है कि आगरा से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की बेबी रानी मौर्य को सीएम के बाद अहम पद मिल सकता है। बेबी रानी पार्टी का दलित चेहरा हैं। वो सांसद के अलावा उत्तराखंड की गवर्नर भी रह चुकी हैं।

दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रियों के नाम पर मुहर लगवाने से पहले योगी ने शनिवार रात बड़े पदाधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की। बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक सरकार गठन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का भी ध्यान रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। इनमें एक पिछड़ी जाति और एक दलित समुदाय से होगा। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी सरकार में बड़ी भूमिका दी जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार में मंत्री रहे सुरेश खन्ना को इस बार विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा दिया जा सकता है। इसके अलावा श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ब्रजेश पाठक, सतीश महाना, दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, मोहसिन रजा को भी फिर मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है। जबकि, अपर्णा यादव, असीम अरुण, नितिन अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी, शलभमणि त्रिपाठी, राजेश्ववर सिंह, दयाशंकर सिंह और केतकी सिंह को भी मंत्री पद मिल सकता है।

Exit mobile version