News Room Post

UP: अखिलेश यादव का समर्थन कर दी थी सीएम योगी और पीएम मोदी को भद्दी गाली, इसके बाद देवरिया पुलिस ने किया ‘इलाज’

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी बात,राय और विचार रखने की आजादी है लेकिन आप सोशल मीडिया पर किसी को गाली नहीं दे सकते, आप अभद्र टिपण्णी नहीं कर सकते। आप किसी को धमकी नहीं दे सकते और आप किसी की भी व्यक्तिगत जिन्दगी सार्वजानिक नहीं कर सकते। वरना आपका भी वही हाल हो सकता है जो देवरिया के रहने वाले हुसैन खान के साथ हुआ। पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और आज वो जेल में बंद है।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी को गाली देन वाला गिरफ्तार 

दरअसल देवरिया कोतवाली के ग्राम पोखरभिंडा के निवासी हुसैन खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जानकारी के मुताबिक़ इंस्टाग्राम पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भद्दी गालियां दी थी। गालियों वाली ये पोस्ट बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया के जरिये ही लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करवाई और फिर पुलिस हरकत में आई।

रविवार को हुसैन खान को देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार 

खबरों की मानें तो, रविवार को हुसैन खान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने दी। शलभमणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा, “ये है देवरिया का हुसैन खान, हुसैन खान को बीमारी थी प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी के लिए अप़शब्दों का प्रयोग करने की, फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया है और अब इसकी इस बीमारी का “माकूल इलाज” निरंतर जारी है, आपके इर्द गिर्द भी ऐसे बीमार मिलें तो तत्काल उनका “माकूल इलाज” कराएं।”

वहीं देवरिया पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ध्यान देने वाली बात: सोशल मीडिया विचार शेयर करने के लिए है, किसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले आपको पुलिसिया कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ कहाँ से लड़ेंगे चुनाव? SP-BSP को बड़ा झटका देने की है तैयारी

Exit mobile version