News Room Post

Action: हाजी गल्ला नाम के जिस माफिया से घबराईं सपा, बीएसपी और कांग्रेस, उसकी कमर योगी ने यूं तोड़ दी

haji galla

मेरठ। नईम उर्फ हाजी गल्ला। ये मेरठ का सबसे बड़ा माफिया है। हज करके अपनी जिंदगी सुधारने की जगह नईम ने अपराध के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली। अब तक यूपी में सपा, बीएसपी, कांग्रेस जिस भी पार्टी की सरकार रही हो, हाजी गल्ला पर किसी ने हाथ नहीं डाला था। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में यूपी पुलिस ने हाजी गल्ला का गला पकड़ लिया है। सोतीगंज के इस कुख्यात माफिया पर कार्रवाई करते हुए उसकी 15 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हाजी गल्ला पर कार्रवाई से अब चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने का धंधा बंद होने की उम्मीद है।

हाजी गल्ला इतना बेखौफ हो चुका था कि उसके नाम से मेरठ का सोतीगंज इलाका थर्राता है। उसने सेना की जमीन पर कब्जा कर लिया था और वहां गोदाम बना लिया था। इस गोदाम में चोरी की गाड़ियां काटकर वहां से अपना धंधा करता था। सोतीगंज में गल्ला की इतनी हनक है कि उसकी मर्जी के बगैर पत्ता तक नहीं हिलता। कई राज्यों में उसका गैंग है। ये गैंग राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से गाड़ियां चुराकर मेरठ लाता था और गल्ला के गोदाम में इन गाड़ियों को काटकर उनका स्क्रैप और पार्ट्स चोर बाजार में बेच दिया जाता था।

यूपी की योगी सरकार में सोतीगंज के इस कलंक को खत्म करने का काम किया गया। गल्ला पर 35 केस हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके 3 मकान और गोदाम को सील किया गया है। गल्ला के अलावा सोतीगंज के वाहन माफियाओं की करीब 55 करोड़ की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है। 70 माफिया को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अब गल्ला के गोदाम का ताला तोड़कर वहां से गाड़ियों का जखीरा बरामद किया है। गोदाम को कैंट का प्रभार संभालने वाली रक्षा संपदा अधिकारी और जिला प्रशासन के एक अफसर की निगरानी में सील लगाकर सिपुर्दगी की गई है।

Exit mobile version