News Room Post

UP Election : तीसरे चरण के चुनाव के बीच ट्रेंड हुआ #योगी_आएंगे_बुलडोजर_चलाएंगे, यूजर्स बोले- आएंगे तो योगी…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव हैं और सुबह से ही पूरी गर्मजोशी के साथ लोग मतदान केंद्र पर नजर आ रहे हैं। आज राज्य की 56 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज का मतदान बेहद खास है क्योंकि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बीजेपी से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के बीच करहल सीट से मतदान हो रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच करहल सीट नाक का सवाल बना हुआ है। अब इसी बीच राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीटर पर अलग ही गदर मचाए हुए हैं। मतदान के बीच ट्वीटर पर सीएम योगी को सपोर्ट करने वालों का तांता चल लग चुका है।

खुले दिल से सीएम योगी को लोग कर रहे सपोर्ट

दरअसल तीसरे मतदान के बीच आज ट्वीटर पर सीएम योगी ट्रेंड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सीएम योगी ट्वीटर पर नंबर दो ट्रेंड कर रहे हैं। सपोर्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक हैशटैग भी चला रखा है जिसमें लिखा है #योगी_आएंगे_बुलडोजर_चलाएंगे। सपोर्टर्स अलग-अलग स्लोगन और पोस्टर्स के साथ सीएम को सपोर्ट कर रहे हैं और लोगों से ट्रेंड कराने की अपील भी कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते है कि यूपी की राजनीति में बुलडोजर शब्द का महत्वपूर्ण स्थान है। सीएम अपने अपने बयानों में माफिया और गुंडों पर बुलडोजर चलाने की बात करते हैं। इसी चीज को बरकरार रखते हुए मतदान के दिन बुलडोजर ट्रेंड कर रहा है।


एक यूजर ने सीएम योगी की फोटो पोस्ट कर लिखा- यूपी ने ठाना है बाबा को लाना है।


वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा- सीएम योगी आएंगे,भगवा लहराएंगे।

Exit mobile version