News Room Post

Chandigarh Restaurant Blast: ‘कॉल रिसीव नहीं की थी तो खोल दिए कान’, चंडीगढ़ नाइट क्लब के बाहर धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने लेते हुए क्या कहा?

नई दिल्ली। चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली है। उन्होंने पोस्ट में दावा किया कि धमाका सिल्वर रेस्टोरेंट में किया गया, जिसका मालिक मशहूर रैपर बादशाह है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। हालांकि, इस दावे की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे की भी जांच की जा रही है।

धमाके की घटना

मंगलवार तड़के करीब 4 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों ने संदिग्ध विस्फोटक नाइट क्लबों की ओर फेंके। धमाका कम क्षमता का था, और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, क्लब की खिड़कियां टूट गईं। घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ते और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए।

दहशत फैलाने की साजिश?

चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि धमाकों में देसी बम का इस्तेमाल हुआ, जो पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश से बनाया गया था। मौके से जूट की रस्सियां भी बरामद की गईं। जिस समय धमाका हुआ, उस समय नाइट क्लब बंद थे। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि यह धमाके नाइट क्लब के मालिकों में दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने की कोशिश हो सकते हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम की मदद से सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Exit mobile version