News Room Post

Video: आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो…PM मोदी से छोटी बच्ची ने की खास अपील, देखें प्यारा सा वीडियो

Kathua Girl Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के वर्तमान दौर में एक पावरफुल प्लेटफॉर्म बन गया है। जब भी किसी को कोई दिक्कत होती है तो वो बस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर देता है। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज की वजह से ही लगभग हर दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक बच्ची का है। बच्ची वीडियो में बता रही है कि वो जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की रहने वाली है। इस वीडियो में बच्ची देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी परेशानी बताती है। बच्ची कहती है आप (पीएम मोदी) सभी की सुनते हो…मेरी भी सुन लो…इसके आगे बच्ची पीएम मोदी से एक खास मांग करती है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या अपील की है बच्ची ने प्रधानमंत्री से…

बच्ची ने वीडियो बनाकर PM मोदी से की ये अपील

सोशल मीडिया पर बच्ची का जो वीडियो सामने आया है उसमें बच्ची ये कहती है, ‘मोदी जी कैसे हैं आप, आप ठीक हैं’। इसके आगे बच्ची पीएम मोदी ने अपनी मांग रखती है और कहती है कि मैं सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। बच्ची वीडियो में अपना स्कूल दिखाती है और कहती है ये हमारा स्कूल है। ये प्रिंसिपल का ऑफिस है और ये स्टाफ रूम है। बच्ची वीडियो में स्कूल दिखाते हुए बताती है कि देखो मोदी जी हमारे स्कूल का फर्श कितना गंदा है। हमें यहां नीचे जमीन पर बैठाया जाता है।

इसके बाद बच्ची स्कूल की दूसरी बिल्डिंग दिखाती है और कहती है। मोदी जी ये देखो हमारा स्कूल कितना गंदा है। फर्श देखो कितना खराब है। आप हमारा स्कूल बनवा दीजिए। सुंदर सा, अच्छा सा। आगे बच्ची स्कूल के बाद टॉयलेट की खस्ता हालत दिखाती है और कहती है। देखो मोदी जी ये हमारा टॉयलेट है जो खराब और बहुत गंदा है। इसकी वजह से हमें नाली में जाना पड़ता है।

बच्ची आगे वीडियो में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहती है। मोदी जी आप तो सभी की सुनते हो। मेरी भी सुन लो। हमारा स्कूल बनवा दो, अच्छा सा। ताकी हमें जमीन पर न बैठना पड़े। स्कूल में जमीन पर बैठने से हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं और फिर ड्रेस गंदी होने पर मम्मी मारती हैं। बच्ची पीएम मोदी से बार-बार अपना स्कूल बनवाने की मांग करती है।

यूजर्स बरसा रहे हैं वीडियो पर प्यार

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो कठुआ जिले (Kathua Girl Viral Video) के लोहाई मल्हार गांव की रहने वाली सीरत का है। अब इस बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्ची के वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक कर बच्ची पर प्यार बरसाया है। बच्ची के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी पीएम मोदी से कह रहे हैं कि प्लीज स्कूल अच्छा बनवा दें ताकी बच्ची की ड्रेस जमीन पर बैठने के बाद गंदी न हो।

Exit mobile version