News Room Post

Solar Car: कश्मीर के बिलाल अहमद के इस कारनामे के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप, 11 साल में किया कुछ ऐसा कि….

Solar Car

नई दिल्ली। कहते हैं कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इन्हीं लाइनों को साक्षात्कार करते हुए आज हम आपको कश्मीर के एक ऐसे लेक्चरर की कहानी आपको बताने जा रहे हैं जिसने 11 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक कार को मॉडिफाई करके उसे सोलर कार बना दिया। हमारे देश की कुल आबादी में 25 करोड़ से ज्यादा युवाओं की संख्या है। यही वजह है कि आज भारत के पास टेलेंट की कमी नहीं है। इन बातों का एक सटीक उदाहरण पेश करते हुए कश्मीर के एक युवा ने अपनी पुरानी कार को सोलर कार में बदल दिया है। ये पेशे से एक लेक्चरर हैं और इनका नाम बिलाल अहमद है। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों और लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण से चिंतित लोगों का ध्यान बिलाल अहमद ने इस काम ने अपनी ओर खींचा है।

11 साल तक की है मेहनत

बिलाल को पुरानी कार से सोलर कार बनाने में लगभग 11 साल का वक्त लगा। अगर बिलाल अहमद की पढ़ाई करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की है और वर्तमान में वह एक प्रइवेट कॉलेज में पढ़ाते भी है। उन्होंने कई अनेक कारों पर रिसर्च करके सोलर कार को बनाया है। यह कार पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी अच्छी है और इसे चलाने में आवाज भी नहीं आती है।


16 लाख का आया खर्च

कश्मीर के रहने वाले बिलाल अहमद को इस कार को बनाने में करीब 16 लाख रुपये तक का खर्च आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को रिमोट कंट्रोल से भी चलाया जा सकता है। लोगों ने जब इस कार को देखा तो वह बिलाल के काम से पूरी तरह से मंत्र मुग्द हो गए। बिलाल अहमद के इस काम के लिए स्थानीय लोग काफी सरहाना कर रहे हैं।

इस कार को बनाने में 16 लाख रुपये खर्च हो गए। खबरों के मुताबिक, रिमोट कंट्रोल से भी इस कार को चलाया जा सकता है। जब लोगों ने इस कार को देखा तो वो भी शॉक्ड रह गए और उन्होंने बिलाल के इस प्रोजेक्ट की सराहना की।

Exit mobile version