News Room Post

Youtuber Malti Chauhan: यूट्यूबर मालती चौहान की मौत, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, पति तक पहुंची जांच की आंच

Youtuber Malti Chauhan: मालती के पर्सनल यूट्यूब चैनल पर 70 लाख फ़ॉलोवर हैं। जिन पर मालती आए दिन कोई ना कोई वीडियो अपलोड करती रहती हैं। यू्ट्यूब की कमाई का सहारा लेकर ही मालती ने अपना घर भी बनाया। इसके अलावा मालती ने एक प्रकार से खुद का यूट्यूब हाउस भी बना लिया।

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दरअसल, उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने मालती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस या अन्य जांच एजेंसी किसी भी नतीजे पर पहुंच पाएगी, लेकिन आपको बता दें कि मालती के परिवार वालों ने इस हत्या का आरोप अपने दामाद विष्णु चौहान पर लगाया है, लेकिन विष्णु अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर खुद को निर्दोष बता रहे हैं। अब वो कितने निर्दोष हैं। ये तो फिलहाल जांच संपन्न होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

हालांकि, मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विष्णु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। पुलिस विष्णु से पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस पूछताछ में वो खुद को लगातार निर्दोष बता रहा है। उधर, अगर बात मालती चौहान की करें, तो उनके दो यूट्यूब चैनल थें। मालती के पर्सनल यूट्यूब चैनल पर 70 लाख फ़ॉलोवर हैं। जिन पर मालती आए दिन कोई ना कोई वीडियो अपलोड करती रहती थीं। यू्ट्यूब की कमाई से ही मालती ने अपना घर भी बनाया। इसके अलावा मालती ने एक प्रकार से खुद का यूट्यूब हाउस भी बना लिया।

आपको बता दें कि आज से चार साल पहले मालती की शादी विष्णु राज से हुई थी। उन दोनों का बेटा भी है, लेकिन अब जिस तरह से एकाएक मालती ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया है, उसके बाद चौतरफा कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version