News Room Post

VIDEO: यूसुफ ने घर में लगाई PM मोदी की फोटो तो बौखलाया मकान मालिक, घर खाली करने की दे डाली धमकी  

pm modi photo in room

नई दिल्ली। आप कौन-सी विचारधारा का अनुकरण करेंगे या आपका मनपसंद नेता कौन होगा। यह आपका निजी फैसला है। किसी को इसमें हस्तक्षेप करना का नैतिक हक नहीं है। इन फैसलों को संवैधानिक शब्दाबली में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहते हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। आप हैरान और परेशान हो सकते हैं। हैरान इसलिए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और परेशान इसलिए आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। तो चलिए अब हम आगे की रिपोर्ट में पूरा माजरा तफलीस से बताते हैं।

दरअसल, यह पूरा माजरा इंदौर स्थित पीर गली सदर बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां यूसुफ नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके मकान मालिक ने उसे अपने घर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगी तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने के लिए बाध्य किया। युवक ने कहा कि तस्वीर नहीं हटाने पर उसे मकान खाली करने के लिए बाध्य करने के साथ धमकाया भी गया। यूसुफ ने अपने मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकुब मंसूरी और सुल्तान मंसुरी पर पीएम मोदी की तस्वीर पर एतराज जताने का आरोप लगाया है। यूसुफ ने कहा कि उसके मकान मालिक उसे पीएम मोदी की तस्वीर की वजह से प्रताड़ित कर रहे हैं। तस्वीर को हटाने के लिए बाध्य कर रहे हैं। यूसुफ ने कहा कि मकान मालिक ने उससे पूछा कि, ‘आखिर तुमने पीएम मोदी की तस्वीर क्यों लगा रखी है। नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दो नहीं तो फिर मारा काटी करूंगा और यहां से समान फेंककर भगा दूंगा। रमजान का महीना आ रहा है। यहां तस्वीर रहना सही नहीं है’।

यूसुफ ने आगे कहा कि वो संघ की विचार से संबंध रखते हैं। उन्हें संघ की विचापधारा अच्छी लगती है। युसूफ ने खुद को पीएम मोदी का प्रशंसक बताया है और कहा कि पिछले कई सालों से पीएम मोदी की तस्वीर घर में लगी थी, लेकिन आज तक मकान मालिक को नहीं दिखी और अब जब दिखी है, तो उसे हटाने के लिए न सिर्फ मुझे बाध्य कर रहे हैं, बल्कि मुझे प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यूसुफ ने मकान मालिक के साथ-साथ पुलिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यूसुफ का कहना है कि विगत आठ दिनों से पुलिस द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। उधर, पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि, ‘युवक ने पीएम मोदी तस्वीर की वजह से मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है’।  पुलिस ने कहा कि, ‘यह तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और इसमें पुलिस आवश्यका कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उक्त मामले में उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देश जारी किए जा चुके हैं’।

Exit mobile version