News Room Post

Rajasthan: जाकिर हुसैन, नाजिम अख्तर ने हनुमान-शिव मंदिर में फेंकी हड्डियां एवं गंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

temple

नई दिल्ली। राजस्थान हिन्दू नववर्ष पर करौली जिले में मुस्लिम इलाके से निकली भगवा रैली के ऊपर हुए पथराव के बाद से सांप्रदायिक घटनाओं से देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। करौली के बाद अलवर में 300 वर्ष पुराना शिव मंदिर को तोड़ने की घटना, जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पथराव और आगजनी आदि ने पुरे देश का ध्यान राजस्थान के ऊपर खींचा है। अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप बीजेपी द्वारा लगाया जा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इन सब घटनाओं के पीछे बीजेपी-आरएसएस का हाथ बता रही है। गहलोत सरकार की परेशानी का सबब बनी यह घटनाएं राजस्थान में रुकने का नाम नहीं ले रही और इसी श्रृंखला में कल शुक्रवार को झीलों की नगरी उदयपुर में भी हिन्दू धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत तीन मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के अंतर्गत गिरफ्तार कर नया मामला जुड़ गया है। उदयपुर के अलीपुरा इलाके में शिव-हनुमान मंदिर के पास में स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में रहने वाले जाकिर हुसैन एवं अन्य मुस्लिम युवकों के विरुद्ध वहीं की पार्षद कुसुम पंवार ने FIR दर्ज करवाई है।

दरअसल, जाकिर हुसैन एवं नाजिम अख्तर ने सामुदायिक भवन की छत पर नॉनवेज बनाया और नॉनवेज बनाने के बाद कचरा एवं हड्डियां मंदिर की छत पर फेंक दी। इस पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मंदिर के बाहर जमा हो गए और लोगों ने भूपालपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया। भूपालपुरा थाना के थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि”बिहार के रहने वाले जाकिर हुसैन, गुलजार एवं नाजिम अख्तर को आईपीसी की धारा 295 के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों हनुमान-शिव मंदिर के पास में स्थित सामुदायिक भवन में लम्बे समय से रह रहे थे। मंदिर परिसर पर हड्डियां एवं कचरा फेंकने के पीछे इनकी क्या मंशा थी, इसकी जांच की जा रही है।” पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन यह किसकी आज्ञा से सामुदायिक भवन में लम्बे समय से रह रहे थे। इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।

मंदिर परिसर को पवित्र करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने मंदिर परिसर पर विधिनुसार मंत्रोउच्चारण के साथ गंगाजल का छिड़काव रात्री में ही कर दिया। इस मामले में उदयपुर से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता राजेंद्र परमार का कहना है कि” इस मामले में सघनता से जांच होनी चाहिए कि इन युवकों की मंदिर के ऊपर हड्डी एवं गंदगी फेंकने के पीछे क्या मंशा थी? साथ ही नगर निगम के सामुदायिक भवन में यह लोग बिना किसी आज्ञा के लम्बे समय से रह रहे थे, नगर निगम के अधिकारियो के ऊपर भी कारवाही होनी चाहिए।”

Exit mobile version