News Room Post

Zika Virus Alert: केरल में बढ़ा जीका वायरस का खतरा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23, अलर्ट जारी

zika

नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां कोरोनावायरस का खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जीका वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। केरल में इस वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। जिससे राज्य के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें, केरल में चार नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। जीका के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पूरे केरल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी ने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है। वीना जॉर्ज की मानें तो एक ही मच्छर इन दोनों बीमारियों के लिए जिम्मेदार है।

23 पर पहुंचा जीका वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

जीका वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े में हुई वृद्धि को लेकर बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 23 पर पहुंच गई है। सामने आए चार नए मामले तिरुवनंतपुरम से हैं। वीना ने कहा कि जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, फिलहाल तिरुवनंतपुरम और ऐसे जिले जहां बीते कुछ सालों से डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। वहीं इसपर रोकथाम लगाने के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

WHO की माने तो जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति में 3 से 14 दिन के अंदर लक्षण दिखने लगते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि जीका वायरस के ज्यादातर मामलों में लक्षण ही दिखाई नहीं देते।

ये है जीका वायरस के लक्षण (symptoms of Zika Virus)

शारीरिक संबंध से भी फ़ैल सकता है वायरस

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, जीका वायरस का खतरा यौन संबंध से भी बढ़ता है। जिससे इंफेक्शन का खतरा गर्भवती महिलाओं और उसके बच्चे पर भी बन सकता है। ऐसे में WHO ने सलाह देते हुए कहा है कि इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति यौन संबंध के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version