News Room Post

Zydus Cadila का दावा- ‘मेरी इस दवा के इस्तेमाल से 7 दिन में ठीक हुए कोरोना मरीज’, DGCI से मांगी इस्तेमाल की मंजूरी

zydus cadila

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा कंपनी Zydus Cadila की कोरोनावायरस के लिए बनाई जा रही दवा के तीसरे चरण के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस दवा को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, इसके उपयोग से कोरोना मरीज सात दिन के अंदर ठीक हुए हैं। ऐसे में फार्मा कंपनी Zydus Cadila ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) इस दवा के उपयोग के लिए मंजूरी मांगी है। इसको लेकर सोमवार को जायडस कैडिला ने जारी किए एक बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी(Pegylated Interferon Alpha 2b) के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में जो नतीजे सामने आए हैं, वो बेहद उत्साहवर्धक हैं। बता दें कि इस दवा को कंपनी ‘पेगीहेप’ ब्रांड नाम से बाजार में बेचती है। कंपनी ने इसके प्रयोग को लेकर कहा कि दवा के जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं वो काफी अच्छे हैं, उनसे पता चलता है कि इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से ठीक होता है।

कंपनी का दावा है कि, ऐसे कोरोना मरीज जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, उन्हें यह दवा 84 घंटे के बजाय 56 घंटे में ठीक करती है। इसके इस्तेमाल को लेकर कंपनी ने भारतीय दवा रेग्युलेटर DGCI से इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनी का कहना है कि, कोरोना मरीजों को रिकवर करने में यह दवा काफी कारगर है।

कंपनी Zydus Cadila के अनुसार दवा के ट्रायल के दौरान जिन मरीजों को यह दवा दी गई उनमें ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी, जिससे पता चलता है कि, यह दवा श्वसन तंत्र को तेजी से ठीक करती है और कोरोना रोकी का श्वसन तंत्र खराब होने पर ही गंभीर स्थिति पैदा होती है।

Exit mobile version