News Room Post

Fashion Tips: अदिति राव हैदरी जैसा क्लासिक-एलिगेंट लुक आपको बना देगा बेहद खूबसूरत, बस ऐसे करें सिल्क साड़ी को कैरी

नई दिल्ली। साड़ी पहनना आजकल बॉलीवुड सेलेब्स का फैशन बन गया है। बॉलीवुड अदाकाराएं ग्लैमरस साड़ी पहनकर अवॉर्ड में भी चार-चांद लगा देती हैं। बात चाहे नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी या माधुरी दीक्षित की हो.. सभी एक्ट्रेसेस की साड़ी में ही नेचुरल ब्यूटी बाहर निकल कर आती है। एक्ट्रेसेस साड़ी को ऐसे कैरी करती हैं कि सिंपल साड़ी भी स्टाइलिश लगती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस इंडिया में साड़ी पहनकर अपने जलवे तो बिखरेती हैं लेकिन कई एक्ट्रेसेस ने इंटरनेशनल लेवल पर भी साड़ियों को अलग पहचान दिलाई है। हाल ही में अदिति राव हैदरी को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऑफ व्हाइट साड़ी में देखा गया।जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी थीं। आज हम आपको अदिति के साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पहनकर आप भी एक्ट्रेस की तरह चांद का टुकड़ा लग सकती हैं।

आप भी ले सकते हैं टिप्स

हाल ही  में एक्ट्रेस को एक पर्पल कलर की रॉयल साड़ी में देखा गया। जिसपर क्लासिक शीन, गोल्डन मोटिफ्स और पट्टी का बॉर्डर था। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिसमें गोल्डन धागे से फूलों का एक सुनहरा जाल बना हुआ था। ब्लाउज पूरी नेकलाइन तक बना हुआ था। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने चोकर पहना था और वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। आप भी रॉयल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन ट्राई कर  सकते हैं।


चोकर ने बढ़ाई एक्ट्रेस की खूबसूरती

इसके अलावा एक्ट्रेस को रेड कलर की गॉर्जियस साड़ी में देखा गया था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थी। साड़ी प्लेन थी लेकिन बॉर्डर ने साड़ी की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा दिया। इसके साथ एक्ट्रेस ने मल्टीकलर के तीन-चौथाई स्लीव वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया था। ब्लाउज भी ड्रेप डिजाइन से भरा हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने छोटा सा कुंदन का चोकर कैरी किया।


स्लीवलैस ब्लाउज ने बढ़ाई साड़ी की शान

इसके अलावा एक्ट्रेस ऑलिव ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में भी नजर आई थी। उन्होंने स्लीवलैस ब्लाउज कैरी किया था। साड़ी बहुत सिंपल थी जिसके बॉर्डर पर पत्ती का काम हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों में गजरा लगाया था और गले में हैवी चोकर सेट पहना था। आप अदिति के इन लुक्स को शादी, पार्टी या किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकते हैं।

Exit mobile version