News Room Post

Lifestyle: क्या आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान है तो अभी अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Lifestyle: इसके लिए व्यक्ति केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करता है, लेकिन इस कैमिकल को लगाने से बाल डैमेज हो सकते हैं। और फिर बाल झड़ने की समस्या शुरु हो जाती है, क्योंकि कैमिकल से बाल कमजोर पड़ जाते है।

नई दिल्ली। आजकल के दौर में सफेद बालों की समस्या से हर व्यक्ति परेशान है। मौजूदा दौर में सफेद बालों की समस्या इतनी आम हो चुकी है कि हर एज ग्रुप के लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इतनी कम उम्र में बालों के पकने की वजह से कई लोग स्ट्रेस, शर्मिंदगी,टेंशन और लो कॉन्फिडेंस के शिकार हो जाते हैं। इसके लिए व्यक्ति केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करता है, लेकिन इस कैमिकल को लगाने से बाल डैमेज हो सकते हैं। और फिर बाल झड़ने की समस्या शुरु हो जाती है, क्योंकि कैमिकल से बाल कमजोर पड़ जाते है।

सफेद बाल कर रहे परेशान

बाल काला करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स यूज करने की जरूरत नहीं है, आप घरेलू उपायों से भी व्हाइट हेयर को फिर से काले कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो क्या चीज है जिसका इस्तेमाल करते ही बालों का कालापन वापस लौट आएगा।

सफेद बालों को काला करने के नुस्खे

1. मेथी के दानों को रात के समय में पानी से भरे बर्तन में भिगोने के लिए रख दें, अगली सुबह इसका पेस्ट बनाकर सिर पर लगाएं, इससे बालों की सफेदी गायब हो जाएगी।

3. बालों की सेहत सही करने के लिए मेथी का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप इसके साथ गुड़ का भी सेवन करें तो सफेद बालों की परेशानी से जल्द छुटकारा पाएंगे। इसके अलावा मेथी हेयर फॉल रोकने में भी काफी फायदेमंद है।

4. नारियल तेल को स्किन और बालों के लिए लाभकारी माना जाता हैं इसके साथ अगर मेथी के दानों को पीसकर सिर पर लगा लेंगे तो न सिर्फ सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा बल्कि हेयर फॉल और डैंड्रफ से भी निजात मिलेगा।

Exit mobile version