News Room Post

अनसुनी कहानियां: अपनी पत्नी की वजह से ससुरालवालों से हो गया हूं परेशान, क्या खाया,कितना खाया..का भी देना होता है जवाब, मैं क्या करूं….

अनसुनी कहानियां: राहुल का कहना है वो मिडिल क्लास इंसान हैं और शादी के समय किसी भी तरह की कोई बात नहीं छिपाई गई। लेकिन उनके ससुराल वाले एक-एक बात बताने का दबाव बनाते हैं

relatitionship

नई दिल्ली। शादी दो लोगों के बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होती है। ऐसे में दो परिवारों को आपसी समझ से एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाना चाहिए। हालांकि कभी-कभी ये देखा जाता है कि परिवार की हद से ज्यादा बढ़ती दखल अंदाजी किसी भी रिश्ते को खराब कर सकती है। ऐसी ही समस्या से हमारे पाठक राहुल (बदला हुआ नाम) जूझ रहे हैं, जो अपने ससुराल वालों से बहुत परेशान हैं। उनके ससुरालवालों उनको अपने हिसाब से चलने के लिए दबाव डालते हैं। तो चलिए राहुल की परेशानी चाहते है।

ससुराल वालों से हैं परेशान

राहुल का कहना है वो मिडिल क्लास इंसान हैं और शादी के समय किसी भी तरह की कोई बात नहीं छिपाई गई। लेकिन उनके ससुराल वाले एक-एक बात बताने का दबाव बनाते हैं। वो पैसों से लेकर घर के हर छोटे मामले में हस्तक्षेप करते हैं। हम कहां जाते हैं, कितना खर्च करते हैं, क्या खाते हैं, कितना बचाते हैं…सभी तरीके के सवाल करते हैं और मेरी पत्नी सब कुछ बता भी देती है। ये चीजें मुझे शर्मिंदा करती है और मैं अपनी पत्नी को टोक भी चुका है लेकिन उसका कहना है कि वो घरवालों का प्रेम है। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से इस चीज को मैं डील करूं।

बड़ों का मार्गदर्शन जरूरी

इस मामले को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी रिश्ते में स्पेस की बहुत जरूरत होती है। स्पेस न मिलने पर रिश्ते में घुटन होने लगती है। हालांकि ये भी गलत नहीं है कि मार्गदर्शन के लिए बड़ों का साथ होना जरूरी है लेकिन कभी-कभी युवा इसे  दखलअंदाजी समझ लेते है, खैर जरूरत से ज्यादा इंटरफेर किसी को भी परेशान कर सकता है और आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है। सबसे पहले सीधे तौर पर अपने ससुरालवालों से इस मामले में बात करें, हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका लहजा नर्म हो। दूसरा अपनी पत्नी से भी इस बारे में बात जरूर करें और उन्हें समझाए कि कुछ चीजे पर्सनल होती है।

 

Exit mobile version