News Room Post

Diwali 2021: पटाखे या दीपक से जलने पर तुरंत अपनाए ये घरेलू उपाए, जल्द मिलेगा आराम, नहीं पड़ेगा निशान

नई दिल्ली। खुशी और उजालों के त्योहार दिवाली भारत के बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। दिवाली का दिन उत्सव, रंगोली, रोशनी, सजावट और मिठाइयों से भरा हुआ होता है। हालांकि इस दौरान अक्सर दीयों या पटाखों से त्वचा जल जाती है और छाले पड़ जाते हैं। जिस वजह से हाथ-पैर पर कई बार जलने के निशान भी पड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने से न सिर्फ आपको राहत मिल सकती है, बल्कि कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा।

तुलसी के पत्ते

यदि आपका हाथ या कोई पार्ट पटाखे या दिया जल जाता है। तो आप जली हुई जगह पर तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जगह पर तुलसी का पत्ता लगाने से न सिर्फ जलन में राहत मिलती है, बल्कि इससे होने वाले संक्रमण का खतरा भी काफी कम हो जाता है और जलने के निशान भी नहीं होते।

नारियल का तेल

त्वचा जल जाने पर नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। कहते हैं कि इसको लगाने से जलन तो कम होगी। साथ ही जलने से होने वाले दाग भी नहीं पड़ते।

आलू

मामूली जलने पर आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है। जिस वजह से जलन को कम करके ठंडक दिलाने में भी काफी सहायता मिलती है। जिसके लिए आप आलू को पीसकर भी जलने वाली जगह पर लगा सकते हैं।

गाजर

जले हुए घाव को ठीक करने के लिए गाजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जलने के निशान को ठीक करने के लिए गाजर को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाता है। इसे पीसकर लगाने से काफी राहत मिलती है।

एलोवेरा

जलन को दूर करने के लिए एलोवेरा भी काफी सहायक माना जाता है। एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और ऐंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है और किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन होने के संभावना भी काफी कम हो जाती है।

Exit mobile version