News Room Post

Holi 2023 Hair Care Tips: होली से पहले कर लें ये काम, बालों और स्किन को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान, जानें नेचुरल टिप्स

HOLI

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों बाद होली का त्योहार आने वाला है। इस बार होली पूजन 7 मार्च को होगा,जबकि 8 मार्च को रंगों की खेली जाएगी। होली के बाद स्किन और बालों से होने वाली समस्याएं आम हैं क्योंकि जिन रंगों का इस्तेमाल होली खेलने में किया जाता है, उनके अंदर केमिकल होता है जो स्किन और बालों को ड्राई कर देता है।कई बार ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि डॉक्टर के पास जाने तक की नौबत आ जाती है। तो चलिए इन सब समस्याओं से बचने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक लेकर आए हैं।

बालों के लिए टिप्स

1. होली खेलने से पहले अच्छे से बालों को तेल लगा लें। तेल लगाने से बालों में किसी तरह का रंग नहीं चढ़ेगा क्योंकि तेल एक लेयर की तरह काम करेगा।

2. होली खेलने के बाद बालों को ठंडे पानी से ही धोए। ठंडे पानी से धोने से बालों में ड्राईनेस नहीं आएगी और बालों की चमक बनी रहेगी।

3.बालों को बचाने के लिए माइल्ड क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बालों को अंदर तक साफ किया जा सकें।

4. इसके अलावा बालों को बचाने के लिए सिर पर स्कार्फ या फनी विग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बालों को कलर से बचाया जा सकेगा।

स्किन के लिए टिप्स

1. होली खेलने से पहले स्किन और 30 या उससे ज्यादा एसपीएफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन पर लेयर का काम करेगी और आपकी स्किन को रंग ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएगा।
2. अगर आपकी स्किन ऑयली नहीं है तो एक रात पहले जैतून या नारियल के तेल से हल्का मालिश करें। होली खेलने के लिए भी स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए तेल लगाना सही होगा।
3. होली के बाद चेहरे पर लगे रंग को हटाने के लिए ज्यादा रगड़ने से बचे। हल्के हाथों से जितना भी कलर निकल जाए,उसे निकाल लें। अगर ज्यादा रगड़ेंगे तो स्किन कट सकती है।
Exit mobile version