News Room Post

क्या आप भी चाहते हैं Palak Tiwari के जैसे Silky चमकते बाल, ट्राई कर सकती हैं ये बेस्ट हेयर सीरम

नई दिल्ली। बिजली गर्ल पलक तिवारी (Palak Tiwari) को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस पंजाबी सॉन्ग से लेकर सलमान खान की फिल्म के साथ डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस (Palak Tiwari Film) को फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था। पलक की एक्टिंग तो दमदार है लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे भी कम नहीं है। पलक अपने स्किन और हेयर रूटीन का बहुत ध्यान रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की, जिसमें वो अपने बालों की देखभाल करती दिख रही हैं और हेयर सीरम(Best Hair Serum) लगा रही हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह बालों का ध्यान रखना चाहती हैं तो आपके लिए बेस्ट 5 सीरम लेकर आए हैं।

ट्रेसमे का हेयर सीरम

ट्रेसमे का हेयर सीरम( TRESemme Gloss Ultimate Serum) काफी इफेक्टिव है और खुद पलक पर्सनली इसे इस्तेमाल करती हैं। ये सीरम आपको 329 का मिल जाएगा 100 एमएल का। ये आपको अलग-अलग टाइप से मिल जाएगा। जैसे डाई बालों के लिए अलग, ऑयली बालों के लिए अलग से मिल जाएगा। अगर बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसके लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Giovanni Organic का हेयर सीरम

Giovanni Organic का सीरम भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप अपने रफ और फ्रिज बालों से परेशान है, तो ये बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी कीमत 695 रुपये हैं और आसानी ने ऑनलाइन मिल जाएगा।

MATRIX Opti Care Professional Anti-Frizz Hair Serum

MATRIX Opti Care Professional Anti-Frizz हेयर सीरम भी काफी असरदार है। इसकी खासियत ये हैं कि अगर आपने अपने बालों को कलर रहा रखा है तो ये आपके बालों की अच्छे से देखभाल करेगा। ये या बटर, विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर है। इसकी कीमत तकरीबन 530 रुपये हैं।

L’Oreal Paris Serum

L’Oreal Paris का सीरम भी काफी अच्छा होता है। ये ड्राई और घुंघराले बालों के लिए बेस्ट हैं और घुंघराले बालों को सीधा करने में भी मदद करता है और बालों को नमी पहुंचाता है।

Streax Hair Serum

Streax Hair का सीरम भी यूज कर सकते हैं। इसमें अखरोट का तेल और विटामिन ई होता है, जो बालों को मजबूत करने के साथ-साथ रूखापन भी दूर करता है।

Exit mobile version