News Room Post

Toddler Throwing Things: क्या आपका बच्चा भी गुस्से में फैंकता है सामान, तो एक बार जरूर कर ये उपाय

नई दिल्ली। बच्चे नादान होते हैं ऐसे में उनका जिद करना या गुस्सा करना तो आम बात है लेकिन कई बार बच्चों में ये आदत देखने को मिलती है कि वो हर चीज के लिए जिद करते रहते हैं। उनकी बात न सुनी जाए तो वो अपना गुस्सा चीजों को फेंक कर दिखाते हैं। कई बार बच्चों की इस आदत को छुड़ाने के लिए माता-पिता उन्हें डाटने-फटकारने लगते हैं लेकिन बच्चा इससे और बिगड़ने लगता है। अगर आपके घर में भी बच्चों को गुस्से में सामान फैंकने की आदत है तो इसके लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे आसान टिप्स आपको देंगे जिससे आप अपने बच्चे की इस आदत को सुधार पाएंगे।

इस तरह से बच्चों को समझाएं

  • जब आपका बच्चा गुस्से में चीजें फेंकता है तो उसे डांटे या मारे नहीं। इससे आपके बच्चे का व्यवहार और ज्यादा बुरा हो जाएगा। ऐसे में उसे जितना हो सके प्यार से समझाए।
  • बच्चों को समझाएं कि इससे चीजें टूट सकती हैं या फिर उन्हें या किसी दूसरे व्यक्ति को इससे चोट लग सकती है।
  • अगर आपका बच्चा समझाने पर भी नहीं मान रहा तो आपको कुछ नियम बनाएं। बच्चे को समझाएं कि अगर उनसे कोई चीज गिर जाती है या फिर टूट जाती है कि तो वो चीज उनने छीन ली जाएगी। या फिर इसके लिए उन्हें कुछ फाइन भी देना पड़ सकता है। ऐसे में फिर वो कुछ भी सामान फेंकने से पहले सोचेंगे।

कुछ टिप्स जो जानने हैं जरूरी

  • आपको बच्चों के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहस नहीं करना चाहिए।
  • जब आपका बच्चा कुछ सही बोलता है या फिर कुछ अच्छा काम करता है तो उस वक्त बच्चे की तारीफ करके उसका हौसला बढ़ाएं।
  • कोशिश करें कि खुद भी माता-पिता बच्चों के सामने गुस्सा न करें और न ही कोई सामान फैंके। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपका बच्चा भी ऐसा ही सिखेगा।
  • जितना हो सके बच्चों के आगे अपना व्यवहार बेहतर रखें। इससे आपके बच्चे में भी दूसरों के साथ अच्छे से पेश आने की आदत आएगी।
Exit mobile version