News Room Post

गर्मियों में पिए सत्तू ड्रिंक, डिहाइड्रेशन होगा दूर

नई दिल्ली। गर्मी का मौसम शुरू हो चूका है एक तरफ लोग लॉकडाउन के चलते घर में बंद है। वहीं कोरोना योद्धा इस जंग के खिलाफ लड़ रहे है। गर्मी के चलते शरीर में पानी की कमी ना हो जाये इसके लिए प्रयाप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। पानी की कमी को दूर करने के लिए हम आपको आज ऐसी ड्रिंक बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ पानी की कमी को दूर करेगी बल्कि इसे पीने से कई और फायदे होंगे।

गर्मियों के मौसम में लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में यह सत्तू ड्रिंक शरीर में पानी की कमी को पूरी करता है। इस ड्रिंक को पीने के कई फायदे हैं जिसको आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

सत्तू ड्रिंक के फायदे

डिहाइड्रेशन हो दूर 

ड्रिंक हमारे शरीर में पानी की कमी पूरी करता है। साथ ही सत्तू की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मियों में इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है। यह पेट को ठंडा रखने में भी मदद करता है जिसकी वजह से व्यक्ति को लू नहीं लगती है।

मिले इंस्टेंट एनर्जी

सत्तू में मिनरल्स, आयरन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है जो आपके शरीर की थकान मिटाकर आपको इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करता है।

भूख पर कंट्रोल

सत्तू ड्रिंक भूख पर भी कंट्रोल करता है। जिससे अनहेल्दी फूड से लोग दूर रहते हैं। साथ ही यह फैट भी कम करता है।

पाचन करे बेहतर

सत्तू ड्रिंक में उचित मात्रा में फाइबर, आयरन और सोडियम जैसे जरूरी मिनरल्स होते हैं। यह शरीर की पाचन क्रिया को आसान करता है।

डाइबिटीज में फायदेमंद

जौ और चने से बनाया गया सत्तू डाइबिटीज में फायदेमंद है। अगर आप डाइबिटीज के मरीज हैं तो रोजाना इस सत्तू का प्रयोग आपके लिए फायदेमंद है। इसे पानी में घोलकर शर्बत के रूप में या फिर नमकीन बनाकर भी लिया जा सकता है।

Exit mobile version