News Room Post

अनसुनी कहानियां: रोज घर में हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनकर घूमती है मेरी पत्नी, मुझे खुद आने लगती है शर्म

relationship

नई दिल्ली। एक रिश्ते में हर कोई परफेक्ट नहीं होता है। किसी न किसी में कुछ न कुछ कमी रह जाती है लेकिन शादीशुदा जीवन का मूल मंत्र ही यही होता है कि एक दूसरे को उनकी कमियों के साथ अपनाया जाए। कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने पार्टनर की अजीबोगरीब आदतों के बारे में बाद में पता चलता है, जो आपको पसंद नहीं आती । यही आदतें रिश्ते में दरार का कारण बनती हैं।ऐसी ही परिस्थिति से बृजेश(बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं जो अपनी पत्नी के कम कपड़े पहनने से परेशान हैं। उन्हें बिल्कुल नहीं पसंद की उनकी पत्नी छोटे कपड़े पहनकर घर में रहे।

मेरी बात सुनने को तैयार नहीं पत्नी

बृजेश का कहना है कि उनकी अरेंज मैरिज हुई है और दोनों के बीच बहुत प्यार है लेकिन पार्टनर की एक आदत से वो बहुत परेशान हैं। बृजेश ने बताया कि मेरी पत्नी घर में छोटे कपड़े (अंडरगारमेंट) पहनकर रहती है। दिन हो या रात वो छोटे कपड़ों में ही रहती हैं। हर वक्त अपनी पत्नी को वैसे कपड़ों में देखकर मेरा दिमाग खराब रहता है। मैंने इस बारे में उनसे बात भी कि लेकिन उनका कहना है कि मुझे इस सब से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम दोनों अकेले रहते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं कैसे उसे समझाऊ।

कपड़ों के लेकर बदले अपना नजरिया

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले आप अपने आप से पूछे कि आपके दिल में उनके छोटे कपड़ों के लेकर चल रहा है क्योंकि जिन कपड़ों में आपकी पत्नी कंफर्टेबल हैं, उन कपड़ों से आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए। दूसरा- अदर आप अपने मन को नहीं मना पा रहे हैं तो प्यार से इस बारे में अपनी पत्नी से बात करें। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि  आपको शब्दों में शांति हो। इस मामले पर आपके कड़े शब्द रिश्ते को खराब कर सकते हैं,तो सावधानी बरतना जरूरी है।

Exit mobile version