News Room Post

Sweating Problems: बगलों से आता है हद से ज्यादा बदबूदार पसीना, शर्मिंदगी से बचने के लिए डॉक्टर के इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

sweating

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है और गर्मियों में हर इंसान को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।गर्मियों में ज्यादातर लोगों को पसीने की दिक्कत रहती है। बहुत सारे लोग अपने बदबूदार पसीने के कारण शर्मिंदगी महसूस करते हैं, जबकि कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। अब इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए डॉक्टर्स के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

डॉक्टर से जाने बदबूदार पसीने के पीछे की वजह

डॉक्टर किरण सेठी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और एक वो स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बदबूदार पसीने से छुटकारा पाने के लिए कुछ तरीके बताए हैं लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि ज्यादा पसीना आता क्यों है और उसके पीछे की क्या वजह है। ज्यादा पसीना आना भी एक समस्या है जिसे हाइपरहाइड्रोसिस कहा जाता है। हाइपरहाइड्रोसिस भी दो तरीके का होता है जिसमें एक प्राकृतिक होता है तो दूसरा बाहरी परिस्थितियों से प्रभावित होकर बनता है। कई बार पसीना इतना ज्यादा आने लगता है कि दूसरों के सामने शर्मिंदगी होने लगती हैं। इन दोनों ही परिस्थितियों में बचने के लिए आप इन चीजों को फॉलो कर सकते हैं।


एक्सपर्ट्स से जाने तरीके

1. डॉक्टर किरण सेठी की वीडियो के मुताबिक ज्यादा पसीने से छुटकारा पाने के लिए आप एंटीपर्सपिरेंट डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते सकते हैं। अगर डियोडोरेंट मिनरल्स और अरारोट पाउडर बेस्ट होंगे तो ज्यादा फायदा पहुंचेगा।

2.दूसरा तरीका है बोटॉक्स इंजेक्शन। बगल में बोटॉक्स इंजेक्शन के ट्रीटमेंट से भी पसीने की समस्या को रोका जा सकता है। इससे धीरे-धीरे पसीना कम होने लगेगा और बदबू की समस्या से भी दूर होगी।

3.तीसरा तरीका है प्रिस्क्रिप्शन क्रीम। इस क्रीम की मदद से भी पसीने की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके अलावा बगलों को बेंजॉल बेस्ड वॉश की सहायता से धोना से भी फर्क नजर आएगा।

Exit mobile version