News Room Post

Desi Ghee Benefits: स्‍किन से लेकर बालों तक बस एक बूंद घी दूर करेगा सारी परेशानी, इस तरह से करें इस्तेमाल

Ghee Benefits for face

नई दिल्ली। घी का इस्तेमाल सदियों से होता आया है। आज भले ही लोगों ने घी खाना कम कर दिया हो लेकिन पहले के वक्त में घी में ही खाना बनाया जाता था। घी डालने से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि शरीर के लिए भी ये काफी फायदेमंद हैं। घी के सेवन से शरीर को विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन डी और विटामिन के मिलते हैं। बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि बालों से लेकर स्किन सभी तरह की समस्याओं को दूर करने में भी घी कारगर है। आज हम आपको बताएंगे घी के ऐसे फायदे जो आपको हैरान कर देंगे…

बाहरी रूप से भी शरीर को फायदा पहुंचाता है घी

घी के फायदे

Disclaimer: खबर में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Newsroompost इस तरह की किसी भी विधि, तरीक़ों और सुझाव का दावा नहीं करता है।

Exit mobile version