News Room Post

Holi 2021: एक-दूसरे को होली पर दें शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। आज पूरे देश में होली (Holi 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है। रंगों के त्योहार होली पर सभी अपने गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते है। ये त्योहार खुशियां मनाने के लिए होता है। इस दिन सभी अपने मन की कड़वाहट को दूर कर संग मिलकर खुशियां मनाते हैं। साथ ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं (Holi Wish) भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है होली के शुभकामना संदेश।

फूलों का त्यौहार हो, आप हमारे साथ हो,
महफिल में चार चाँद हो…
मनाएं हम होली ऐसे, जैसे पहले मुलाक़ात का एहसास हो।
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.

आपके जीवन के कैनवास को ईश्वर खुशी, समृद्धि, और सफलता के रंगों से रंग दे।
विशिंग यू हैप्पी होली!

हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें !

हमारी तरफ से रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली!

खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली!

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारो त्यौहार,
आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें

रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार
सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें.

यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…

होली के रंग खुशियाँ लाये. भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली.

प्यार के रंग खिले अपनों के संग. रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार. आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.

होली आयी है, आयी है, होली आयी है
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.

गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली

लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!

इंद्रधनुष के रंगों के साथ आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है। उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये

आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!

खुशियां हो Overflow
मस्ती कभी न हो low
तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One
और तुम करो Whole lots of love.

आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें.

Exit mobile version