News Room Post

Happy Holi 2022: अगर आपको भी है रंगों से एलर्जी तो होली पर जरूर Try करें ये टिप्स

holi jyotish

नई दिल्ली। ‘आई रे आई होली आई’ जी हां होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है। रंगों और मिठाईयों, मस्ती से भरे इस त्योहार का लोगों को बेसबरी से इंतजार रहता है। इस दिन लोग आपसी दुश्मनी भूलाकर प्यार से एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं। लेकिन यही त्यौहार कुछ लोगों के लिए कई बार मुसीबत का कारण बन जाता है, जिन्हें होली के रंगों से स्किन पर एलर्जी हो जाती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्यों कि कई बार होली के रगों में कई तरह- तरह के केमिकल्स मौजूद होते है जो आपके स्किन के लिए हानिकारक होता है। अगर आपको भी होली के रंगों से किसी भी तरह की एलर्जी होती है तो अभी से जान लें ये टिप्स।

अपनाए ये उपाय

-अगर आपको होली के रंग लगने से खुजली की शिकायत होती है तो आप तुरंत नारियल का तेल लगा लें। अगर इस उपाय को करने के बाद भी आपको आराम नहीं मिलता है तो 1 मग पानी में 1 चम्‍मच सिरका मिलाकर त्‍वचा पर अप्लाई करे। दोनों उपाय आजमाने के बाद भी अगर आपको राहत नहीं मिलती तो इसके लिए आप तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।

-रंग खेलने के बाद स्किन बेहद रूखा और खिंचाव महसूस करने लगती है। जिसकी वजह से कई बार त्वचा पर रेसेज होने लगती है। ऐसे में आप तुरंत मलाई में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं इससे आपको त्‍वचा में हो रही जलन से तुरंत राहत मिल जाएगा।

-स्किन पर कलर लगने से अगर वो ड्राई हो गई है तो दही में शहद और हल्‍दी मिलाकर मसाज करें। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आपकी स्किन एकदम मुलायम हो जाएगी।

-होली पर त्वचा को कलर के साइडइफेक्ट्स से बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो देसी उपाय सरसों का तेल भी स्किन पर लगा सकते हैं। होली खेलने से पहले इसे स्किन पर ही नहीं बल्कि नाखूनों पर भी अच्छी तरह लगा लें। ऐसा करने से रंग सीधा आपकी स्किन पर नही चढ़ेगा। नाखूनों को रंगों से बचाने के लिए आप नेल पेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

-होली खेलने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं । कई बार धूप के साथ रंगों के केमिकल्स तेजी से रिएक्ट करते हैं। जिसकी वजह से आपकी त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। ऐसे में सनस्क्रीन आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करेगा।

Exit mobile version