News Room Post

अनसुनी कहानियां: शादी के बाद भी पति ने नहीं छुआ, आज भी दोस्त बनकर गुजार रही जिंदगी

अनसुनी कहानियां: ज्योति का कहना है कि शादी से पहले उनकी मुलाकात अपने पति से 2 बार हुई थी और वो काफी अच्छे से पेश आए थे। हालांकि शुरुआत में वो काफी शर्मीले लगे थे। मुझे लगा था कि उनसे बेहतर जीवन साथी मेरे लिए कोई नहीं हो सकता है लेकिन मैं हर मायने में गलत साबित हुई

relationship1

नई दिल्ली।हर लड़की का शादी को लेकर अपने सपने होते हैं कि उसका पति कैसा होगा। वो अपना वैवाहिक जीवन कैसे व्यतीत करेंगे। हालांकि जैसा सोचा जाए, वो सच हो जाए जरूरी नहीं। कई बार हमारी सोच से बिल्कुल उलट होता है और जो होता है उसे स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही परेशानी से हमारी पाठिका ज्योति( बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं, जिनके पति ने शादी के बाद उन्हें कभी छुआ नहीं और अब उन्हें एक ऐसी हकीकत के बारे में पता चला है कि वो किसी को बता भी नहीं पा रही हैं। ज्योति ने अपनी कहानी हमारे साथ शेयर की है।

शादी के बाद पति ने नहीं छुआ

ज्योति का कहना है कि शादी से पहले उनकी मुलाकात अपने पति से 2 बार हुई थी और वो काफी अच्छे से पेश आए थे। हालांकि शुरुआत में वो काफी शर्मीले लगे थे। मुझे लगा था कि उनसे बेहतर जीवन साथी मेरे लिए कोई नहीं हो सकता है लेकिन मैं हर मायने में गलत साबित हुई। शादी के बाद पहली रात मैंने उनसे बात की और उन्होंने थके होने का बहाना बनाया। मुझे लगा कि वो वाकई थक गए होंगे। लेकिन शादी के कुछ दिनों बात भी वो मेरे करीब आने से कतरा रहे थे। शायद सभ्य और शर्मीला स्वभाव वजह था। मैंने इस बारे में बात भी की लेकिन उन्होंने टाल दिया।

आज हम दोस्त बन गुजार रहे जीवन

दिन बीतते गए और फिर महीने लेकिन मेरे पति ने मुझे कभी छुआ नहीं। एक दिन मेरे और मेरे पति के बीच झगड़ा हो गया और मैंने गुस्से में कह दिया कि आप मुझे वो प्यार नहीं दे पाए, जो देना चाहिए था। ये बात सुनकर रोने लगे और उन्होंने बताया कि वो समलैंगिक हैं और उन्हें महिलाओं में कोई रुचि नहीं है। ये सुनकर मुझे धक्का लगा लेकिन मैंने उनकी भावनाओं को समझा और जाना कि उन्होंने क्यों ये बात छिपाकर रखी। आज भी हम एक दूसरे के साथ रिश्ते में है लेकिन सिर्फ एक दोस्त की तरह।

Exit mobile version