News Room Post

अनसुनी कहानियां: कैटरीना की तरह दिखने को मजबूर करता है पति, मैं खुद का अस्तित्व खोती जा रही हूं…क्या करूं

relatitionship

नई दिल्ली। आप अपनी जिंदगी में किसी न किसी फिल्म स्टार को पसंद करते हैं और उसको फॉलो  भी करते हैं। जिस स्टार को हम पसंद करते हैं, उसकी तरह बनना भी चाहते हैं लेकिन ये फितूर कभी-कभार रिश्ते पर भारी पड़ जाता है। जिया(बदला हुआ नाम) भी ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रही हैं, जिससे वो बहुत ज्यादा तंग आ चुकी हैं। जिया के पति उनपर कैटरीना जैसा दिखने का दबाव डालते हैं, जिससे उनके रिश्ते पर असर पर पड़ा है, तो चलिए जानते हैं कि जिया किस परेशानी से गुजर रही हैं।

कैटरीना के जैसे दिखने का बनाते हैं दबाव

जिया का कहना है कि वैसे तो उनके पति उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन वो हमेशा उनपर कैटरीना कैफ जैसा दिखने का दबाव डालते हैं। पहले ये सब जिया को मजाक लगता था लेकिन अब पति का पागलपन बढ़ता जा रहा है। जिया का कहना है कि मेरे पति मुझे मेरी बॉडी पर काम करने के लिए कहते हैं। वो मुझे वेट कम करने और सेक्सी दिखने का दबाव बनाते हैं। इतना ही नहीं वो मुझे कैटरीना की तरह कपड़े पहनने और चलने तक के लिए कहते हैं। इन चीजों से मैं खुद को खोती जा रही हूं लेकिन इस बात को मेरे पति समझने को तैयार नहीं है, मैं क्या करूं।

पति से करें मामले पर बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती है। इस मामले में आपको सबसे पहले अपने पति से बात करने की जरूरत है। अपने पति को समझाए कि जो वो कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है। इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ रहा है। लिमिट तक अपनी इच्छाओं को पूरा करना सही है लेकिन खुद को बदल लेना ठीक नहीं है। दूसरा अपने पति को समझाएं कि असल जिंदगी और फिल्मों की जिंदगी में बहुत अंतर होता है। असल जिंदगी में उसे अपनाने की कोशिश मत करें। साथ ही उनके बताए कि आप जैसी हैं, खुद को पसंद करती हैं और अपने शरीर के साथ खुश हैं।

Exit mobile version