News Room Post

अनसुनी कहानियां: 4 साल से पति खेल रहे हैं जुआ, 1 करोड़ रुपये हो चुका है बर्बाद, क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: प्रीति का कहना है कि उनकी शादी को 4 साल हो चुके हैं और सब कुछ अच्छा चल रहा है। प्रीति ने कहा- मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं, हालांकि उनकी जुए की लत से हम लोग काफी परेशान हैं।

relatitionship1

नई दिल्ली। आदत कोई भी हो, लेकिन अति होने पर लत बन जाती है। लत किसी भी चीज की हो लेकिन इंसान को बर्बादी की कगार पर ला ही देती है। ऐसे में जीवनसाथी को अपने पार्टनर की इस लत से निकालने में मदद करनी चाहिए। हमारी पाठिका प्रीति(बदला हुआ नाम) इसी समस्या से गुजर रहे हैं। उनके पति को जुए की लत है और इससे उनका रिश्ता भी खराब हो रहा है। तो चलिए प्रीति से ही जानते हैं उनकी कहानी।

पति हैं जुए की लत का शिकार

प्रीति का कहना है कि उनकी शादी को 4 साल हो चुके हैं और सब कुछ अच्छा चल रहा है। प्रीति ने कहा- मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं, हालांकि उनकी जुए की लत से हम लोग काफी परेशान हैं। मैंने कई बार उन्हें समझाया है और वो वादा भी करते हैं लेकिन खुद को ऑनलाइन पैसे उड़ाने से रोक नहीं पाते हैं। मैंने ये बात अपने घरवालों को भी बताई है लेकिन वो फिलहाल किसी की नहीं सुन रहे हैं। मेरे घरवाले भी परेशान हो गए हैं। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पति की लत छुड़वाने के लिए मैं क्या करूं।


पति से करें इन मुद्दों पर बात

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले अपने पति से बात करें और उन्हें समझाएं कि उनकी इस आदत की वजह से परिवार बर्बाद हो रहा है और उसका सीधा असर बच्चों को भविष्य पर पड़ेगा। साथ ही दोनों का रिश्ता भी इस जुए की भेंट चढ़ सकता है। ध्यान रखें कि इस बात को करते हुए पति से कठोर शब्दों का इस्तेमाल न करे। शब्दों की मर्यादा रखें, क्योंकि कोई बात अगर बुरी लग जाती है तो उसे संभालना मुश्किल हो सकता है। दूसरा किसी भी परिवार के लिए सेविंग बहुत जरूरी होती है। ऐसे में आपका कमाना भी जरूरी है जिससे आप आर्थिक तौर पर मजबूत होकर अपने पति का सपोर्ट कर सकें।

Exit mobile version