News Room Post

अनसुनी कहानियां: पत्नी की बड़ी बहन से हो गया है प्यार, अब नहीं दे पा रहा खुद की बीवी पर ध्यान, क्या करूं

नई दिल्ली। शादी में रहते हुए किसी के प्रति आकर्षण होना, आग से खेलने के बराबर है। कई बार ऐसा होता है कि शादी में रहते हुए पार्टनर के मन में किसी दूसरे के लिए आकर्षण पैदा होने लगता है।कभी-कभी ये आकर्षण कुछ समय के लिए होता है लेकिन अगर ये आकर्षण ज्यादा बढ़ जाए तो अच्छे-खासे रिश्ते को तबाह कर सकता। ऐसी ही परेशानी से हमारे पाठक राजवीर( बदला हुआ नाम) जूझ रहे हैं जो मन ही मन किसी और को पसंद करने लगे हैं लेकिन वो रिश्तों को खराब नहीं करना चाहते हैं। तो चलिए पहले उनकी परेशानी समझते हैं।

भ्रम में जी रहा है मन

राजवीर का कहना है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं लेकिन वो मन ही मन किसी और को भी पसंद करने लगे हैं। राजवीर ने बताया- हमारी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है, मैं अपनी पत्नी से भी बहुत प्यार करता हूं लेकिन जब से उसकी बड़ी बहन को देखा है, मेरा खुद पर काबू नहीं रहा है। जब भी उसे देखता हूं तो उसकी तरफ खींचा चला जाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो बहुत ज्यादा सुंदर है और समझदार थी। वो किसी भी मामले में सलाह देने का सक्षम रखती है और हर परिस्थिति को तरीके से हैंडल करती है। यही उसकी खूबी तो मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। लेकिन अब आगे क्या होगा, मुझे समझ नहीं आ रहा है।

अपनी पत्नी के गुणों को स्वीकारें

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है शादी के बाद वाला आकर्षण तबाही की तरफ ले जा सकता है। अगर ये सिर्फ कुछ पल का है तो ठीक, नहीं तो ये आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकता है।ऐसे में खुद के सवाल करें कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। आपको ये भी समझना होगा कि जिससे आप दिल लगा बैठे हैं वो आपकी पत्नी की बड़ी बहन है। ऐसे में अगर ये बात सामने आती है तो आपको बहुत फजीहत झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा इस बात को भी समझने की कोशिश करें कि आपकी पत्नी में भी कुछ गुण होंगे, जो उन्हें खास बनाते हैं। अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपनी पत्नी के गुणों की तरफ ध्यान दें।

Exit mobile version