News Room Post

Navratri 2022: अगर आप भी गरबा नाइट्स में लगना चाहती हैं ‘जरा हटके’ तो मिरर वर्क वाले इन आउटफिट्स को चुनें

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नवरत्रि के त्यौहार शुरू होने वाले हैं। नवरत्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल रहता है। हर जगह गरबा और डांडिया की धूम रहती है और लोग बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा भी लेते हैं तो अगर नवरात्रि के आने वाले दिनों में आप भी डांडिया नाइट्स में शामिल होने के बारे में सोच रहीं हैं लेकिन अपने गरबे की ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो डोंट वरी… क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे हटके ट्रेडिशनल लुक के बारे में जिसे पहन कर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। वैसे तो पारंपरिक गुजराती लंहगा चोली में मिरर का वर्क होता है। मिरर वर्क इन दिनों काफी ट्रेड में भी है। ऐसे में आप अपने गरबा नाईट के लिए मिरर वर्क लहंगा चोली चुन सकती हैं।

अगर आप भी इस बार लहंगा पहन कर डांडिया खेलना चाहती हैं तो जेनेलिया डिसूजा की तरह आप भी मिरर वर्क वाले दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। आप अपने पुराने लहंगे लके साथ भी मिरर वर्क वाले दुपट्टे को पेयर अप कर काफी ट्रेंडी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

डांडिया नाइट्स के लिए संजना शांघी की तरह शरारा भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस दिनों शरारा काफी ट्रेंड में भी है। शरारा के साथ मिरर वर्क वाले हैवी दुपट्टे आपके लुक को और भी निखारने में मदद करेंगे।

पेस्टल शेड में मिरर वर्क बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही इस तरह के मिरर वाले लहंगे को आप त्योहारों के अलावा वेडिंग सीजन में भी पहन सकती हैं। जान्हवी कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

Exit mobile version