News Room Post

Fashion Tips: अगर आप भी लगना चाहती हैं आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत तो ट्राई करें ये इयररिंग्स

नई दिल्ली। अगर आप भी बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट की तरह गॉर्जियस और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आप उनके जैसे इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। आलिया के अलग-अलग डिजाइन के इयररिंग्स बहुत बेस्ट हैं। इसमें झुमके या टैसेल्स वाली इयररिंग्स आदि शामिल हैं जो आपके लुक को एकदम डिफरेंट बना देगा। इसके लिए आपको आलिया का फुल लुक तो फॉलो करना पड़ेगा, तभी आप आलिया की तरह खूबसूरत और आकर्षक नजर आएंगी। बी-टाउन की कई ऐसी अदाकारा हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी फेमस है। आलिया भट्ट भी ऐसी ही एक अदाकारा में से एक हैं।

आलिया भट्ट के स्टाइलिश लुक पर लड़के ही नहीं लड़कियों का मन भी एक बार को डोल जाता है। लड़कियां एक बार को तो जरूर चाहती हैं आलिया की ही तरह के इयररिंग्स पहनना। तो आइए आज हम आपको बताते हैं आलिया भट्ट के कुछ लुक्स और उनके स्टाइलिश इयररिंग्स के बारे में जिसे आप भी फ़ॉलो कर के एक डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

1. अगर आप इंडियन आउटफिट पहन रही हैं और आपने पोनी या बन बना रखा है तो ऐसे में आपको राउंड शेप का गोल्डन कलर का ये इयररिंग्स कैरी करना चाहिए। इसे पहन कर आप बेहद ट्रेंडी और क्लासी लुक पा सकती हैं।

2. डीप नेक वाले सूट के साथ आप ट्रेडिशनल झुमकी पहन सकती हैं। इस झुमकी के साथ आप हेयर स्टाइल सेंटर पार्टिंग करके ओपन रखें। इससे आपका चेहरा आकर्षक लगेगा और आप पार्टी में सबसे अलग और एलिगेंट लगेंगी।

3. साड़ी के साथ अगर आप बैक लेस ब्लाउज पहन रहीं हैं, तो ये थ्री लेयर में कमल की शेप वाला ट्रेडिशनल झुमका आलिया की तरह आपकी सुंदरता में भी चार चांद लगाने के लिए काफी है। इस झुमके साथ आप बन बना बना सकती हैं। इस लुक में आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

4. किसी पार्टी या फंक्शन में आप ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रिप वाले ब्लाउज पहनने की सोच रहीं हैं तो आप इसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेंटर पार्टिंग करके बालों को ओपन रखना आपके लुक को एक रॉयल टच दे सकता है।

5. अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी में हर कोई आपकी खूबसूरती पर फ़िदा हो जाए तो रेड शरारा के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनें। इसके साथ आप सेंटर पार्टिंग करके बालों को ओपन रखें। इससे आपको काफी फैशनेबल लुक मिलेगा।

Exit mobile version