News Room Post

Travel Tips: अगर आप एक महिला हैं और प्लान कर रहीं हैं सोलो ट्रिप, तो गांठ बांधकर रख लें ये काम की बातें

नई दिल्ली। घूमने फिरने का शौक रखने वाले किसी का साथ ढ़ूंढ़ने में समय नहीं बरबाद करते। जब जैसे मौका मिले घूमने निकल जाते हैं, फिर चाहें कोई साथ दे या न दे, परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप। आजकल जब हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों की बराबरी कर रही हैं, तो ट्रैवल कैसे पीछे छूट सकता है। आजकल महिलाएं इस क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इसके अलावा इस समय कुछ ट्रैवल एजेंसियां भी आगे आई हैं, जो सिर्फ महिलाओं के लिए ट्रैवल प्लान करती हैं। महिलाओं के लिए तैयार की गई इस ट्रिप पर केवल महिलाएं ही जा सकती हैं। तो अगर आप एक महिला हैं और सोलो ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो ये बहुत अच्छी बात है, क्योंकि ये कहीं न कहीं आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है, लेकिन यात्रा पर जाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1.अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रही हैं, तो किसी फैमली के पास वाली सीट पर बैठने की कोशिश करें। रात को सोते समय सामान को अपने आस-पास रख लें जिससे आपका सामान तो सुरक्षित रहेगा ही आपकी सीट पर कोई अजनबी भी आकर नहीं बैठे पाएगा।

2.अगर आप रोड के रास्ते किसी बस से यात्रा कर रही हैं, तो बैठने के लिए हमेशा कम्फर्टेबल सीट ही चुनें। जरूरत पड़ने पर सीट बदलने में जरा भी संकोच न करें।

3.अगर आप किसी ऑटो या कैब से सफर कर रही हैं तो उस वाहन का नम्बर अपने किसी करीबी व्यक्ति को भेज दें, साथ ही अपने फोन का जीपीएस ऑन रखें।

4.अकेले सफर करते समय अजनबी और अपरिचितों से ज्यादा बातें न करें। उन्हें अपनी ज्यादा जानकारी न दें। सफर के दौरान किसी अजनबी के द्वारा दी गई किसी भी चीज को न खाएं।

5.फ्लाइट की यात्रा सबसे सुरक्षित मानी जाती है। लेकिन यहां भी अपने सामान को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। अपना सामान हमेशा सीट के ऊपर बने कबर्ड में या फिर सामने बने फैसिलिटी ट्रे पर ही रखें।

6.यात्रा पर निकलने से पहले अपने फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर लें। हो सके तो पावर बैंक भी रखें। इसके अलावा, बैग में पेपर स्प्रे भी जरूर रखें।

Exit mobile version