News Room Post

Travel Tips: अगर आप भी होटल के कमरे का सामान चोरी कर पूरा पैसा वसूलने के हैं आदी, तो जान लें हक से उठा सकते हैं शैम्पू समेत रोजमर्रा की ये चीजें

नई दिल्ली। मुफ्त का सामान किसे नहीं पसंद होता है। और तो और कुछ लोगों को तो चोरी करने में बड़ा मजा आता है। यही कारण है कि ट्रेन में अक्सर पंखे और लाइट्स गायब रहती हैं। इतना ही नहीं, जब हम किसी होटल में रूकते हैं तो वहां से शैम्पू,कंडीशनर, चम्मच आदि भी चोरी कर लेते हैं। उनका कहना है कि जब हमने इसके पूरे पैसे दिए हैं तो इन चीजों पर हमारा पूरा हक है। कई बार पकड़े जाने पर शर्मिंदगी भी महसूस होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ होटलों में कुछ जरूरत की चीजों को साथ ले जाने की इजाजत भी होती है। तो कौन सी हैं वो चीजें आइये जानते हैं…

1.कुछ होटल्स में गेस्ट को टूथब्रश और टूथपेस्ट फ्री दिया जाता है। होटल से चेक आउट करते समय आप इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन प्रोडक्स होटल का लोगो लगा होता है, जो उनके प्रचार के काम आता है।

2.कुछ होटलों में गेस्ट कंबल और तकिया अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए होटल मैनेजमेंट से पूछना जरूरी होता है।

3.कई होटल्स में छोटी-छोटी बोतलों में अच्छी क्वालिटी के शैंपू और कंडीशनर उपलब्ध कराए जाते हैं। आप होटल से परमीशन लेकर ये बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।

4.आजकल कई होटल कॉम्प्लिमेंट्री शू शाइन किट की सुविधा भी देते हैं, जो आपके आगे की यात्रा में काफी काम आ सकते हैं।

5.कमरे में मौजूद कॉफी,टी और शुगर के छोटे बैग्स आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

6.वैसे तो किसी भी होटल में मुफ्त खाना नहीं मिलता है, लेकिन कुछ होटल निशुल्क नाश्ता देते हैं इसके अलावा, फ्रंट डेस्क पर रखा कोई भी खाने का सामान आप ले सकते हैं। ये एकदम फ्री होता है।

7.होटल में स्थित टॉयलेटरीज़ को आप मुफ्त में अपने साथ ले जा सकते हैं। हालांकि, किसी भी सामान को साथ ले जाने से पहले होटल स्टाफ से पूछना जरूरी है।

Exit mobile version