News Room Post

Travel Tips: यात्रा के दौरान फोटोग्राफी के हैं शौकीन?, तो बड़े काम की हैं आपके ये टिप्स

नई दिल्ली। कहीं घूमने जाएं और उन यादगार पलों को कैमरे में कैद न करें ये तो संभव ही नहीं। उसमें भी अगर डेस्टीनेशन खूबसूरत हो तो ये और भी जरूरी लगने लगता है कि उसकी फोटो क्लिक करके सहेज लिया जाए। इतना ही नहीं, आजकल तो लोग यात्रा की शुरुआत से लेकर, होटल के कमरों, बाजारों, रेस्तरां आदि सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों को अपने कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं। तो अगर आप भी यात्रा के दौरान फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स को जरूर फॉलो करें। ये टिप्स आपकी यादों को बेहतर तरीके से सहजने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

1. किसी खूबसूरत जगह का व्यू कैमरे में कैद करने के लिए रोशनी सबसे महत्वपूर्ण है। कैमरे को कभी भी सीधे सूर्य की रोशनी की ओर करके फोटो नहीं क्लिक करनी चाहिए। इससे व्यू पर अंधेरा और कालापन आ जाता है। कैमरे को सही लाइटिंग की ओर एडजस्ट करके ही फोटो क्लिक करें।

2.क्लोजअप फोटो लेने के लिए कैमरे को उस चीज पर फोकस करें, जिसका क्लोज अप लेना चाहते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि क्लोज अप फोटो लेते समय उस चीज से ज्यादा दूरी न हो। अधिक दूरी होने पर कैमरा जूम करना पड़ेगा, जिससे फोटो के पिक्सेल खराब हो जाते हैं।

3.कैमरे में बहुत सारे मोड ऑप्शन दिए होते हैं। फोटो क्लिक करते समय इन्हें चेंज करके बेहतर फोटो क्लिक की जा सकती है।

4.आजकल मोबाइल के कैमरे से फोटो क्लिक करने के लिए लोग कई तरह के फिल्टर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐप से फोटो नेचुरल नहीं आती है इसलिए लेकिन फोटो क्लिक करते समय नॉर्मल कैमरे का ही इस्तेमाल करें। चाहें तो ऐप की मदद से इसे बाद में एडिट कर सकते हैं।

5.सफर पर अपने साथ ट्राइपॉड ले जाना काफी मददगार साबित होता है। फोटो क्लिक करते समय ये अक्सर हिल जाती है, जिससे कई बार फोटो ब्लर हो जाती है। ट्राइपॉड का इस्तेमाल करके फोटो को सही एंगल में सेट करके सही तरीके से क्लिक की जा सकती है।

Exit mobile version