News Room Post

Health Tips: मुहांसों से हैं परेशान, तो आज ही इस्तेमाल करें ये 3 चीजें

health news

नई दिल्ली। बेदाग, निखरा और सुंदर चेहरा किसे नहीं पसंद होता…महिलाएं अपने चेहरे को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक इस्तेमाल करती हैं, पार्लर जाती हैं, क्रीम-फेशियल न जाने क्या-क्या करवाती है। इतना सब कुछ करने के बाद भी चेहरा तो बेदाग नहीं होता लेकिन अलग-अलग प्रोडक्ट चेहरे पर दाने और मुंहासे जरूर कर देते हैं। कई बार तो इन प्रोडक्ट की वजह से चेहरा अपनी नेचुरल रौनक भी खो देता है। अगर आप भी अपने चेहरे को बेदाग बनाना चाहते हैं और कील-मुहांसों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आप इन परेशानियों से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं। तो चलिए जानते है उन चीजों के बारे में…

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की लालिमा और जलन को कम करने में मदद करते हैं। इससे मुंहासे भी कम होते हैं। एलोवेरा त्वचा को अतिरिक्त तेल उत्पादन के बिना हाइड्रेट करने में सहायता करती है। एलोवेरा में मौजूद अमीनो एसिड, सैलिसिलिक एसिड, खनिज संश्लेषण को बढ़ावा देता है जिससे मुंहासे के निशान भी साफ होने लगते हैं। इतना ही नहीं एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने के साथ ही इलास्टिन और कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है जिससे चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं।

शहद और दालचीनी

शहद और दालचीनी ये दोनों ही चीजें हमारे किचन में आसानी से मिल जाते हैं। दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। शहद और दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की जलन को रोकने में सहायक है। इससे मुंहासों में भी कमी आती है। दालचीनी में मौजूद एंटी-फाइन लाइन एजेंट रक्त के प्रवाह को बढ़ाता हैं जिससे मुंहासे तो दूर होते ही हैं साथ ही चेहरे में निखार भी आता है।

शहद

शहद खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही कई गुणों से भरपूर होता है। प्राचीन काल से ही शहद को औषधि माना गया है। त्वचा में निखार लाने, पाचन ठीक रखने, इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने, वजन कम करने अलावा शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिसकी वजह से घाव को भरने में या चोट से जल्दी आराम दिलाने में भी ये कारगर है। शहद में मौजूद शर्करा के एंटी-माइक्रोबियल गुण सूजन, लाल फुंसियों को कम करने में मदद करते हैं।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कैटेचिन के एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होते हैं। ग्रीन टी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों के कारण होने वाली लालिमा और सूजन को कम करते हैं। ग्रीन टी त्वचा की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं और इसे स्वस्थ रखने में भी सहायक हैं।

Exit mobile version