News Room Post

Smelly Underarms: पसीने की बदबू से है परेशान तो इन उपायों को अपनाकर जल्द पाए छुटकारा

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना काफी ज्यादा आता है जिसकी वजह से अक्सर अंडर आर्म्स से गंदी स्मैल आने लगती है। हम अगर बाहर धूप के संपर्क में आए जिससे हमारे शरीर में पसीना होगा और हमारे अंडर आर्म्स से बदबू आने लगती है जिसकी वजह से हमें शर्मिदंगी महसूस होने लगती है इसके साथ ही अंडर आर्म्स में खुजली भी होने लगती है। इसलिए इससे छुटकारा पाने के लिए हम डियोड्रेंट या किसी परफ्यूम का एस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि इसका पर्मानेंट सॉल्यूशन  किया जाए, क्योंकि डियोड्रेंट की फेगरेंस भी कुछ घंटो में खत्म हो जाती है और हर बार परफ्यूम यूज करना भी सही नहीं होता। गर्मियों में बॉडी टेम्प्रेचर मेंटेन रखना बेहद खास है इसके लिए पोर्स से पसीना निकलता है, यही पसीना जब अंडरआर्म्स में मौजूद बैक्टीरिया के साथ मिल जाता है तो ये बदबू उत्पन्न करता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ये कुछ असरदार टिप्स अपनाने चाहिए।

1. टमाटर का जूस

अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का जूस  बेहद असरदार होता है। इसलिए बदबू हटाने के लिए हमें टमाटर का जूस इस्तेमाल करना चाहिए। टमाटर को पीस कर उसका जूस निकाल लें और अब उसें नींबू के रस के साथ मिलाएं, फिर कांख पर मालिश करें और कुछ देर बाद इसे धो लें।

2. आलू

आलू  पसीने की बदबू को दूर करने के लिए काफी अच्छा होेता है। आप एक आलू लें और इसे छीलकर उसे स्लाइस में काट लें। अब इन टुकड़ों को एक एक कर अंडरआर्म्स में रगड़ें और फिर आधे घंटे के बाद इसे सादे पानी से धो लें।

3. नींबू और सोडा

नींबू और बेकिंग सोडा न सिर्फ पसीने की बदबू दूर करता है, बल्कि इससे अंडरआर्म्स का कालापन भी हटाता है। आप 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छे से मिला और अंडरआर्म्स पर गोल गोल रब करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि शेव करने के तुरंत बाद इसको एपलाई न करें वरना त्वचा पर जलन हो सकती है।

Exit mobile version