नई दिल्ली। 90 के दशक की अदाकारा शिल्पा शेट्टी की फिल्मों के दीवानों की कमी नहीं है। एक्टर आज भी ओटीटी से लेकर टीवी पर सुपर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म सुखी भी रिलीज हुई है लेकिन आज हम आपके लिए शिल्पा की किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस के बारे में बात करने के लिए आए हैं। भले ही शिल्पा की उम्र 48 साल है लेकिन फिटनेस के मामले में एक्ट्रेस को टक्कर दे पाना नामुमकिन हैं। 48 की उम्र में खुद को यंग और स्टाइलिश कैसे रहना है…ये आप शिल्पा से सीख सकते हैं।
48 की उम्र में भी गिराती हैं बिजलियां
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसे देखकर एक्ट्रेस की हॉटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। चैरी रेड ड्रेस में शिल्पा हद से ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने वनपीस ड्रेस को बड़े ही एलीगेंट तरीके से कैरी किया है। इनके कैरी करने का स्टाइल बेहद शानदार है, जो किसी के लिए ड्रेसिंग टिप्स बन सकती हैं। अगर आप भी वनपीस कैरी नहीं कर पाती हैं तो शिल्पा से इंस्परेशन ले सकती हैं।
रेड हॉट ड्रेस में शिल्पा का किलर लुक
शिल्पा की ड्रेस की बात करें तो एक्ट्रेस ने रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है, जो आगे से शॉट और पीछे से लॉग हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए शिल्पा ने बालों को सिम्पली स्ट्रेट कर रखा है और स्मोकी मेकअप कर रखा है, जो एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक को और ज्यादा इन्हेंस करता है। लुक को चार-चांद लगाने का काम एक्ट्रेस के पोज भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी शिल्पा के लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
फैंस दिल खोलकर एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि जब एक्ट्रेस ने वनपीस में अपनी इतनी खूबसूरत फोटोज शेयर की है। एक्ट्रेस आ दिन ऐसा करती हैं, अगर आप भी खुद को स्टाइलिश बनाने चाहते हैं तो शिल्पा के ड्रेसिंग सेंस और मेकअप को फॉलो कर सकती हैं।