News Room Post

Promise Day 2022: अगर रिश्तों को बनाना चाहते हैं मजबूत और खूबसूरत, अपने पार्टनर से ‘प्रॉमिस डे’ पर जरूर करें ये 5 वादे

promise day4

नई दिल्ली। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे और उसके बाद आता है, प्रॉमिस डे। वैलेंटाइन वीक का ये पांचवा दिन नए-नए बने रिश्ते को पक्का करने का दिन है। वैसे तो वैलेंटाइन वीक के हर दिन को लव बर्ड्स त्योहार की तरह एंजॉय करते हैं, लेकिन प्रॉमिस डे इन सबमें खास होता है, क्योंकि इसमें प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से जिंदगी के तमाम वादे करते हैं, जो उनके प्यार को एक भरोसा और मजबूती देता है। इसके अलावा ये वादे एक-दूसरे को और भी करीब ले आते हैं। प्रॉमिस डे पर किए गए वादों से ये दिन ज्यादा यादगार हो जाता है। इस दिन लवबर्ड्स जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। आइये आपको कुछ ऐसे वादों के बारे में बताते हैं, जिन्हें प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक-दूसरे से जरूर करना चाहिए।

पहला वादा

वादा करें, कि आप जिस भी व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसे उसी रूप में स्वीकार करेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं, लोग अपने पार्टनर को अपने हिसाब से बदलने की कोशिश करने लगते हैं। कभी-कभी लोग खुद ही अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से खुद को बदलने लगते हैं जो कि गलत है, क्योंकि आपके पार्टनर ने आपके उस रूप से प्यार किया जो आप प्राकृतिक रूप से हैं, तो वादा करें, कि न तो आप बदलेंगे और न ही अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करेंगे । उसका जो स्वाभाविक स्वभाव है, उसे उसी में रहने देंगे।

दूसरा वादा

वादा करें कि, किसी भी परिस्थिति में आप अपने पार्टनर का साथ देंगे। उसे कभी अकेला नहीं महसूस होने देंगे। वादा करें, कि आप अपने पार्टनर को उसके हिस्से का वक्त देंगे।

तीसरा वादा

आप अपने पार्टनर से वचन लें, कि वो खुलकर अपना जीवन जिएंगे। वो अपने जीवन में जो कुछ करना चाहते हैं, वो करेंगे, अपने सपनों को पूरा करेंगे और उसे पूरा करने में आप उनका साथ देंगे।

चौथा वादा

अपने पार्टनर से वादा करें, कि आप हमेशा उनका ख्याल रखेंगे। उनकी जरूरतों का ध्यान रखेंगे और उनकी बातों को अहमियत देंगे।

पांचवा वादा

सारे वादों में सबसे खास और अहम वादा, आप अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें, कि आप उनका सम्मान करेंगे। सम्मान एक ऐसी चीज है, जिसकी चाहत हर किसी को होती है। जो व्यक्ति आपको सम्मान देता है, आपको उससे प्यार होना स्वाभाविक है। इन वादों को निभा कर आप अपने जीवन को काफी खुशहाल बना सकते हैं।

Exit mobile version