News Room Post

Hair Care Tips: मॉनसून में अगर आपके बाल भी फूलकर हो रहे हैं गुब्बारा, तो आज ही अपनाए फ्रिजी हेयर को दूर करने का ये तरीका

नई दिल्ली। भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने के बाद अब फाइनली मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि, हर मौसम की तरह ही ये भी स्किन और हेयर पर अलग तरह का असर दिखाता है। खासतौर पर ऐसे मौसम में लड़कियों को अपने बाल संभालने में दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्मी और उमस के कारण होने वाला पसीना और चिपचिपाहट उन्हें परेशान कर देता है। बाल सिल्की दिखने की जगह फ्रिजिनेस के कारण फूले-फूले और बिखरे हुए नजर आते हैं लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम बताने जा रहे हैं कुछ आसन उपाय जिसको अपनाने के लिए आपको अपने जेब पर भी ज्यादा बोझ डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

क्यों होते हैं फ्रिजी हेयर?

बारिश के मौसम में बालों का फ्रिजी हो जाना बहुत ही मामूली बात है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाल हवा में मौजूद मॉइस्चर को अपनी ओर खींचते हैं और उसे सोखना शुरू कर देते हैं। ऐसा होने पर आमतौर पर सीधे व स्मूद रहने वाले हेयर क्यूटिकल और आउटर लेयर फूलने लगते हैं व बाल फ्रिजी हो जाते हैं।

कैसे करें शैंपू?

ऐसे मौसम में आप अपने बालों में कम मात्रा में शैंपू लगाएं। आपके बाल जब थोड़े से ड्राइ रहेंगे, तो स्कैल्प से नैचरल सीबम निकलेगा। इससे बाल उतने रूखे नहीं दिखेंगे और साथ ही में ऑइल होने के कारण हेयर हवा से मॉइस्चर भी कम खींचेंगे। बालों को फ्रीजी होने से बचाने के लिए सप्ताह में करीब दो बार स्कैल्प वॉश जरूर करें।

एपल साइडर विनेगर

अपने बालों के स्कैल्प को साफ रखने के लिए शैम्पू के अलावा भी आप एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगा सकते है। सादे पानी से भी आप अपने हेयर को वॉश कर सकते हैं।

होममेड हेयर पैक

घर पर हेयर पैक बनाने के लिए आप चारकोल, मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पैक स्कैल्प के ऑइल को क्लीन करते हुए, डैंड्रफ को भी कम करने का काम करे हैं। इससे हेयर क्लीन दिखेंगे और फील होंगे।अपने बालों पर हेयर प्रॉडक्ट्स को कम इस्तेमाल करें। अपने बालों में नारियल का तेल लगाएं। ये आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

Exit mobile version