नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अब समाप्त हो चुका है। इस सेलिब्रेशन की एक से बढ़कर एक इनसाइड डिटेल्स से इन दिनों पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। ऐसे में आज हम आपके लिए देश के सबसे बड़े शादी सेलिब्रेशन से एक ऐसी डिटेल लेकर आये हैं जिसे सुनकर आपके पैरों तलें जमीन खिसक जाएगी। ये खबर अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका अंबानी से जुड़ी है। दरअसल, अपने देवर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में श्लोका ने जो घड़ी पहनी है, उसकी इतनी कीमत है जितने में 4 लाख से ज्यादा भूखे लोगों को फ्री में खाना खिलाया जा सकता है।
श्लोका ने पहनी करोड़ों की घड़ी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने अपने देवर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कॉकटेल पार्टी में जो घड़ी पहनी है, इस घड़ी की कीमत 4.8 करोड़ रूपये है। ये घड़ी Patek Philippe Nautilus कंपनी की है। बता दें कि ये कंपनी दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां बनाती है और इस कंपनी की शुरुआत 1839 में हुई थी। श्लोका अंबानी ने भी इसी कंपनी की वाच को अपनी कलाई पर सजाया है, जिसके ऊपर डायमंड कोटिंग की गई है।
5 लाख लोगों को मिल सकता है फ्री में खाना
बता दें कि अंबानी बहू की इस घड़ी की कीमत यानी 4.8 करोड़ की लागत में आप भारत के लगभग 5 लाख से ज्यादा भूखे लोगों को एक वक्त का खाना खिला सकते हैं। क्योंकि भारत में अमूमन साधारण खाना 80 रूपये प्रति प्लेट के हिसाब से मिलता है। इस हिसाब से 4.8 करोड़ की धनराशि में 5 लाख से ज्यादा भारतीय आराम से एक वक़्त का खाना खा सकते हैं।
बता दें कि ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में भारत में ऐसे 19 करोड़ लोग थे जिन्हें तीन वक्त का भरपेट भोजन नहीं मिलता था। लेकिन साल 2022 में ये संख्यां बढ़कर 35 करोड़ से अधिक हो गई है। 14 करोड़ ऐसे लोग हैं जो लगातार रात को भूखे पेट सो रहे हैं। देश का हर दसवां व्यक्ति भोजन की समस्या का सामना करने को मजबूर है।