News Room Post

International Youth Day 2021: इंटरनेशनल यूथ डे आज, जानें इतिहास और इस बार की थीम

international youth day3

नई दिल्ली। हर साल 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जाता है। जिसका मकसद युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर अपनी समझ कराना होता है। इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के चलते इन कार्यक्रमों पर रोक लगी होगी। इसके अलावा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऑनलाइन इवेंट का आयोजन भी किया जाएगा। विश्व युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनके विचारों पर चर्चा करना है।

इंटरनेशनल यूथ डे का इतिहास

17 दिसंबर साल 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ये फैसला सुनाया था कि हर साल 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जाएगा। पहली बार विश्व युवा दिवस साल 2000 में मनाया गया था। वहीं, संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1985 में इंटरनेशनल यूथ ईयर मनाने का ऐलान किया था।

इंटरनेशनल यूथ डे थीम 2021

इस बार की थीम है- यूथ इनोवेशन फ़ॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ, जिसका मकसद है कि ग्लोबल एफर्ट की सफलता युवाओं की सार्थक भागीदारी के बिना हासिल नहीं की जाएगी। आज के दिन युवाओं को उनकी बातें रखने का मौका दिया दाता है। साथ ही उनकी समस्याओं के निवारण बारे में भी बात की जाती है।

Exit mobile version