News Room Post

Hair Fall problem: बाल झड़ने की समस्या डराने लगी है?, तो जल्द अपनाएं ये 5 उपाय, नही टूटेंगे बाल

hair fall 2

नई दिल्ली। आज कल हर एक व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहता है। बालों का झड़ना आज कल लोगों के लिए एक आम समस्या बन गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि महिला हो या पुरुष, युवा हो या बुजुर्ग किसी ना किसी चीज से परेशान है। बाल झड़ने के पीछे प्रदूषण, तनाव या खराब लाइफस्टाइल भी एक वजह हो सकती है। इसके अलावा कोई लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी होना भी बाल झड़ने का कारण बन सकता है। वहीं डैंड्रफ की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं।

किन बातों का ध्यान रखें ?

1- महिलाएं बालों को ज्यादा कसकर न बांधे, ऐसा करने से ज्यादा बाल टूट सकते हैं।

2- इसके अलावा कंघी को हमेशा साफ रखें।

3- बाहर निकलते समय धूप में सिर को ढक लें। इससे बाल सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचे रहेंगे।

4- बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से बाल रूखे, बेजान और खराब हो सकते हैं।

5- सबसे ज्यादा जरूरी है तनाव या चिंता से दूर रहना, योग करना या ध्यान लगाना।

क्या करें?

1- आंवला – आंवला में विटामिन सी होता है। इसका उपयोग करने से बाल प्राकृतिक रूप से और तेज़ी से बढ़ते हैं।

2- हिना और मेथी पाउडर- इस पाउडर के पेस्ट को बालों में लगा लें। सूखने के बाद बालों को सादे और साफ पानी से धोएं। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से बालों का झड़ना कम होता है।

3- नींबू और नारियल- नींबू के रस में रस की मात्रा से डबल नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों से सिर की त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।

4- प्याज का रस – इसमें मौजूद सल्फर कंटेंट ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है।

5- करी पत्ता- इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और बिटा-कैरोटीन मौजूद होता है। या बालों को मजबूती देते हैं और उनका झड़ना कम करते हैं। करी पत्ते लेकर किसी भी हेयर ऑयल में मिलाकर थोड़ी देर गर्म करें। ठंडा होने पर इस मिश्रण को अपने बालों और सिर पर लगाएं और मसाज करें। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी।

Exit mobile version