नई दिल्ली। आज कल किसे ग्लोइंग त्वचा की चाह नहीं होती हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी एक्ट्रेस जैसी दमकती त्वचा हो जाए। इसके लिए वह ढ़ेरो प्रयास करते हैं, लेकिन कई लोगों को लगता है एक्टर है तो महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते होंगे जिसकी वजह से उन्हें ऐसी बेहतरीन त्वचा मिलती है, लेकिन आप इस जगह गलत हैं। एक्ट्रेस बेसक महंगे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन वह घरेलू चीजों से बने फेस पैक भी लगाते हैं, क्योंकि केमिकलयुक्त प्रोडक्ट हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। आज हम आपको ये रिश्ता क्या कहलाता की नायरा यानी शिवांगी जोशी के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताएंगे। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि उनकी स्किन काफी ज्यादा नाजुक है इसलिए वह चेहरे पर हर चीज का इस्तेमाल नहीं करती है क्योंकि उनके फेस को बहुत सारे एक्ने से गुजरना पड़ता हैं। आइए हम आपको इनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताए-
गर्म पानी और जूस का करती है सेवन
एक्ट्रेस की शुरुआत गर्म पानी के साथ होती हैं। इसको पीने से एक्ट्रेस की बॉडी डिटॉक्स होती है और अंदरुनी खूबसूरती आती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस हर दिन सीजनल फलों और सब्जियों का जूस पीती है, जो हमारी त्वचा में अंदर से ग्लो लाता हैं, और हम बाहर से खूबसूरत दिखते हैं।
फेस पैक का इस्तेमाल
एक्ट्रेस को हर रोज शूटिंग की वजह से हैवी मेकअप करना पड़ता हैं। साथ ही उन्हें अगर आउटडोर शूटिंग करनी पड़ी तब तो उन्हें धूल,मिट्टी इन सबसे भी गुजरना पड़ेगा। इसलिए एक्ट्रेस इसके लिए घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। इसमें वह मुल्तानी मिट्टी में हल्दी, चंदन पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर लेती हैं। फिर इसी फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाती है।