News Room Post

Monsoon Tikki Recipe: बच गया है रात का चावल तो एक बार जरूर ट्राई करें ये क्रिस्पी टिक्की रेसिपी

Monsoon Tikki Recipe: आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो डिलिशियस है और चाय के साथ काफी अच्छी लगती है। इतना ही नहीं यहां सबसे अच्छी बात तो ये है कि इससे बनाने के लिए आपको ढेर सारे इंग्रेडिएंट्स की भी ज़रूरत नहीं है। इसे बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी बचे हुए उबले हुए चावल और कुछ सब्जियां, सूजी और मसाले की जरूरत है।

नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही हाथ में चाय और मुंह में पकोड़े किसे पसंद नहीं आते। ये मौसम ही कुछ ऐसा है ही आपको चाय और कुरकुरी चीज खाने के लिए ललचाता रहता है। न सिर्फ दिल बल्कि दिमाग भी बारिश के मौसम में सभी डाइट प्लान को भुलाने में मदद करने के लिए पूरी जद्दोजहद करने लगता है। हालांकि चाय-पकौड़े खाने में तो खूब मजेदार होते हैं लेकिन पकोड़े बनाने के लिए काफी कुछ काटना-पिटना पड़ता है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें पकोड़े खाना तो बहुत पसंद होगा लेकिन इसे बनाने में लगने वाली मेहनत को देखकर आप छोड़े देते होंगे। अगर आप भी इसी परेशानी के कारण बारिश के इस मौसम में पकोड़ों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो परेशान मत होइए। आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो डिलिशियस है और चाय के साथ काफी अच्छी लगती है। इतना ही नहीं यहां सबसे अच्छी बात तो ये है कि इससे बनाने के लिए आपको ढेर सारे इंग्रेडिएंट्स की भी ज़रूरत नहीं है। इसे बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी बचे हुए उबले हुए चावल और कुछ सब्जियां, सूजी और मसाले की जरूरत है।

बचे चावल से कुरकुरी टिक्की की रेसिपी के लिए इंग्रेडिएंट्स

बचे हुए चावलों से इस तरह बनाएं टिक्की

Exit mobile version