News Room Post

अनसुनी कहानियां: सास की वजह से जिंदगी हो गई है खराब, हनीमून पर भी साथ चलने की कर रही है जिद!

relatationship

नई दिल्ली। भारतीय समाज में जब शादी होती है तो एक शख्स से नहीं बल्कि पूरे परिवार से होती है। एक पत्नी या बहू को सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होता है लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि चीजें सुधरने की बजाय बिगड़ती जाती हैं। हमारी पाठिका रोशनी(बदला हुआ नाम) भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रही हैं। रोशनी अपनी सास की आदतों से परेशान हैं और कहकर कुछ उनका दिल भी नहीं दुखाना चाहती हैं। तो चलिए रोशनी से ही उनकी परेशानी जानते हैं।

मेरी सास नहीं रहने देती खुश

रोशनी का कहना है कि उनकी जिंदगी में सभी चीजें काफी सही चल रही हैं लेकिन कभी-कभार उनकी सास सब कुछ बिगाड़ देती हैं। रोशनी ने बताया कि वो वर्किंग हैं और उनके पति भी वर्किंग हैं। वर्किंग होने की वजह से दोनों एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में उन्होंने बाहर ट्रिप का प्लान किया तो उनकी सास भी साथ जाने के लिए जिद करने लगी हैं। रोशनी ने कहा कि मैं इस ट्रिप को अपने पति के साथ क्वालिटी समय बिताकर यादगार बनाना चाहती हूं, वो मेरे लिए मेरा हनीमून है लेकिन मेरी सास समझ नहीं रही हैं और साथ जाने की जिद कर रही हैं। मेरे पति भी अपनी मां को मना नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं।

अपनी सास से बात करने की करें कोशिश

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय ससुराल में बहुओं को काफी एडजस्ट करना होता है। कई बार अपना मन मानकर वो चीजें करनी होती है, जो आप नहीं करना चाहते हैं। आपके मामले में सबसे पहले आप अपनी सास से बात करें और उन्हें अपनी परिस्थिति के बारे में बताए। अपनी सास को समझाए कि आप काम की वजह से अपने पति को समय नहीं दे पा रही है और वो दोनों के बीच के गैप को भरना चाहती हैं। हालांकि ये बातें करते हुए आपकी आवाज और शब्द नरम होने चाहिए। दूसरा अपने पति से भी बात करें कि आप किसी मनोदशा से गुजर रही हैं।

Exit mobile version